Vivo भारत में अपना न्यू स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम Vivo Y400 5G है. यह हैंडसेट भारत में 4 अगस्त को दस्तक देगा. लॉन्चिंग डेट को कंपनी ने ऑफिशियल अनवील कर दिया है. यह मोबाइल एक शानदार लुक्स, कलर और बेहतर ड्यूरेबिलिटी के साथ आता है.
Vivo पोर्टल पर इस अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर एक डेडिकेटेड पेज तैयार किया गया है. इस पेज पर Vivo Y400 5G को Its My Style टैग लाइन के साथ लिस्टेड किया है. साथ ही बताया है कि यह लॉन्चिंग 4 अगस्त को होगी.
Student को मिलेगा डिस्काउंट
ऑफिशियल पोर्टल पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, Vivo का यह स्मार्टफोन Student Program के तहत दस्तक देगा, जिसमें यूजर्स को 500 रुपये तक का ऑफ मिलेगा. इसके लिए यूजर्स को वेरिफिकेशन प्रोसेस कंप्लीट करना होगा.
यह भी पढ़ें: Realme ने लॉन्च किए दो 5G स्मार्टफोन्स, मिलेगा 50MP का फ्रंट कैमरा और 7000mAh की बैटरी
Vivo Y400 5G दो कलर वेरिएंट में आएगा
Vivo Y400 5G दो कलर वेरिएंट Glam White और Olive Green में आते हैं. इसे खासतौर से यूथ को लग्जरी फील देने के लिए तैयार किया गया है. यह मोबाइल फोन Zero Cost EMI ऑप्शन के साथ लिस्टेड होगा. इसमें Vivo एक्सचेंज की भी सुविधा मिलेगी.
मिलेगा डुअल रियर कैमरा सेटअप
Vivo Y400 5G के टीजर पोस्टर से पता चलता है कि इस हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. ये कैमरा सेटअप वर्टिकल एडजस्ट किए गए हैं, जिसमें सबसे नीचे Aura Flash light का यूज किया है.
भारत में पहले से मौजूद है Vivo Y400 Pro 5G
बताते चलें कि भारतीय बाजार में Vivo Y400 Pro 5G हैंडसेट पहले से मौजूद है. इसका लुक्स काफी कुछ Vivo Y400 5G से मिलता जुलता है. Vivo Y400 Pro 5G एक मिडरेंज फोन है, जिसकी कीमत Amazon India पर 24,999 रुपये है. इसके अलावा दूसरा वेरिएंट 26,999 रुपये है.
यह भी पढ़ें: Vivo ने भारत में लॉन्च किया पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन X Fold 5, साथ ही X200 FE भी आया
Vivo Y400 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Vivo Y400 Pro 5G में 5500mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 90W का फास्ट चार्जर मिलेगा. इसमें बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है. इसके अलावा 2MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया है.
---- समाप्त ----