WhatsApp की पैरेंट कंपनी Meta एक न्यू फीचर पर काम कर रही है, जिसका नाम Quick Recap होगा. इसकी जानकारी WhatsApp के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने शेयर की है. इस फीचर की मदद से यूजर्स को सभी अनरीड मैसेज एक ही जगह पर समराइज करके दिखाएगा.
WABetaInfo ने बताया है कि Quick Recap नाम का यह फीचर अभी डेवलपमेंट फेज में है और इसको लेटेस्ट एंड्रॉयड (2.25.21.12) के लिए जारी किए गए WhatsApp के लेटेस्ट बीटा वर्जन में स्पॉट किया जा चुका है.
बीटा वर्जन के लिए करना होगा इंतजार
Quick Recap नाम का ये लेटेस्ट फीचर अभी बीटा वर्जन टेस्टिंग के लिए जारी नहीं किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Quick Recap का मकसद असल में लंबे चैट्स को समराइज करना है और यूजर्स के समय की बचत करना है.
यह भी पढ़ें: भारत में आ गया सबसे सस्ता AI स्मार्टफोन, 4,999 में मिल रहे 10,000 रुपये वाले फोन के फीचर्स
Quick Recap फीचर मैसेज समराइज करके देगा
WhatsApp में आने वाला Quick Recap फीचर मैसेज समराइज करके देगा. इसकी मदद से यूजर्स सभी अनरीड मैसेज का ओवर व्यू ले सकते हैं. यह ओवर व्यू सिंगल चैट के अंदर देखा जा सकता है. यह समरी फीचर अभी अमेरिका में यूजर्स के लिए उपलब्ध है.
WABetaInfo ने किया पोस्ट
5 चैट्स को समराइज कर सकेंगे
दोबारा अपकमिंग Quick Recap फीचर पर लौटते हैं. यह समरी फीचर की तुलना में ज्यादा बेहतर होगा. इसमें यूजर्स मैक्सिमम 5 चैट्स समराइज कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: Vivo ने भारत में लॉन्च किया पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन X Fold 5, साथ ही X200 FE भी आया
WABetaInfo ने इस फीचर को बेहतर तरीके से समझाने के लिए एक स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किया है. इसके लिए यूजर्स को चैट्स टैब में जाना होगा,जहां मल्टीपल कन्वर्सेशन के ऑप्शन मिलेंगे.
इसके बाद यूजर्स को ऊपर दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करना होगा, उस पर क्लिक करने के बाद Quick Recap का ऑप्शन मिलेगा. एक बार एक्टीवेट होने के बाद ये फीचर आपको अनरीड मैसेज की समरी प्रोवाइड कराएगा.
WhatsApp का यह अपकमिंग फीचर पूरी तरह से यूजर्स के लिए ऑप्शनल होगा. जो WhatsApp यूजर्स इस फीचर का यूज करना चाहते हैं, उन्हें मैनुअली जाकर इसे इनेबल करना होगा.
---- समाप्त ----