अग्निवीरों को यूपी पुलिस में मिलेगा 20% आरक्षण, CM योगी का बड़ा ऐलान

8 hours ago 1

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि जो युवा अग्निवीर योजना के तहत सेना की सेवा कर चुके होंगे, उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस बल में 20 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा. उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' में भारतीय सेना की वीरता की जमकर सराहना की.

X

CM योगी का ऐलान-अग्निवीरों को यूपी पुलिस में 20% आरक्षण (Photo- PTI)

CM योगी का ऐलान-अग्निवीरों को यूपी पुलिस में 20% आरक्षण (Photo- PTI)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने अग्निवीरों (Agniveer) को यूपी पुलिस बल (UP Police Force) में 20 प्रतिशत आरक्षण (Reservation) देने का फैसला किया है.

उन्होंने कहा कि जो सैनिक देश की सेना में अग्निवीर के रूप में योगदान देंगे, उनके रिटायर होने पर उत्तर प्रदेश पुलिस बल में ऐसे सैनिकों के लिए आरक्षण की व्यवस्था की जा रही है.

सीएम योगी ने इस मौके पर भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का भी बखान किया. उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) का जिक्र करते हुए कहा, "आपने 'ऑपरेशन सिंदूर' के माध्यम से भारत की वीरता भी देखी होगी."

यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ की बायोपिक पर विवाद, फिल्म निर्माताओं की याचिका पर कोर्ट ने CBFC को जारी किया नोटिस

CM योगी ने कहा, "भारत के वीर जवानों और भारतीय सेना को पाकिस्तान को सबक सिखाने और पाकिस्तान के सभी आतंकवादी शिविरों को नष्ट करने में 22 मिनट भी नहीं लगे."

उन्होंने आगे कहा कि उस दौरान भारत कई देशों से मुकाबला कर रहा था. एक तरफ पाकिस्तान को तुर्की, चीन और दुनिया के अन्य देशों से मदद मिल रही थी. लेकिन इन सबके बावजूद, पाकिस्तान भारत की बहादुर सेना के सामने कुछ नहीं कर सका और आखिरकार उसे आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर होना पड़ा.
 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article