अचानक शेयर बाजार ने मारी पलटी, खुलते ही फिसला... फिर रॉकेट की तरह भागा सेंसेक्स

11 hours ago 1

शेयर बाजार (Stock Market) में बीते कुछ दिनों से लगातार सुस्ती और गिरावट देखने को मिली है, लेकिन सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स-निफ्टी की शुरुआती गिरावट अचानक तेजी में तब्दील हो गई. रफ्तार पकड़ते हुए जहां एक ओर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला Sensex 82,000 के पार निकल गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty भी एक बार फिर 25000 के आंकड़े के पार निकल गया. हालांकि, बाजार में एकदम से आई इस तेजी के बावजूद देश की सबसे बड़ी कंपनी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की Reliance Industries के शेयर में तेज गिरावट देखने को मिली. 

सेंसेक्स-निफ्टी की बदली-बदली चाल
शेयर मार्केट में सोमवार को भी सुस्ती के साथ कारोबार स्टार्ट हुआ और दोनों इंडेक्स की चाल बदली-बदली नजर आई. सेंसेक्स अपने पिछले बंद 81,757.73 की तुलना में उछाल के साथ 81,918.53 के लेवल पर खुला, लेकिन ओपन होने के बाद मिनटों में ही ये फिसलकर 81,518.66 के लेवल पर आ गया. कुछ देर रेड जोन में कारोबार करने के बाद अचानक इसमें तेदी शुरू हो गई और ये 388 अंक से ज्यादा चढ़कर 82,140.35 पर ट्रेड करता हुआ दिखाई देने लगा. 

BSE Sensex की तरह ही एनएसई का निफ्टी इंडेक्स भी कारोबार करता हुआ नजर आया. इस इंडेक्स ने अपने पिछले बंद 24,968.40 की तुलना में मामूली उछाल के साथ 24,999 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत की और फिर ये कुछ ही मिनट में फिसलकर 24,882.30 तक गिर गया. हालांकि, इसके कुछ ही देर बाद NSE Nifty भी तेज रफ्तार पकड़ता दिखा और करीब 100 अंकों की तेजी लेकर 25,068.05 के स्तर पर पहुंच गया. 

इन 10 बड़े शेयरों में जोरदार तेजी 
बाजार में अचानक इस जोरदार तेजी के पीछे कई दिग्गज कंपनियों के शेयरों का रोल रहा. लार्जकैप कंपनियों में जिनके शेयर शुरुआती कारोबार में छलांग लगाते दिखे, उनमें ICICI Bank Share (2.40%), HDFC Bank (1.96%), Eternal Share (1.30%) शामिल रहे. इसके अलावा मिडकैप कैटेगरी में शामिल Sona Coms Share (2.66%), Tata Comm Share (2.20%), JSW Infra Share (2.19%) और JSL Share (2.05%) की तेजी लेकर कारोबार कर रहे थे. स्मॉलकैप में शामिल Martek Share (10.60%), Advait Share (9.98%) और Best Agro Share (7.75%) चढ़कर कारोबार कर रहा था. 

रिलायंस के शेयर में तगड़ी गिरावट
सोमवार को मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में तेज गिरावट (Reliance Share Fall) देखने को मिली और ये खबर लिखे जाने तक 2 फीसदी से ज्यादा फिसलकर 1447 रुपये पर कारोबार करता हुआ नजर आया. इसके अलावा TCS का शेयर भी करीब 1 फीसदी के आस-पास टूटा. अन्य गिरावट वाले शेयरों की बात करें, तो मिडकैप में AU Bank Share (5.77%), Bandhan Bank Share (3.10%) की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे. स्मॉलकैप में Ceat Ltd Share (6.15%) तक फिसल गया. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read Entire Article