भोपाल में थानेदार ने ज़हर खाकर की आत्महत्या करने की कोशिश, विभागीय जांच शुरू

1 day ago 1

ज़ोन-4 के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ACP) मलकीत सिंह ने बताया कि यह घटना रविवार रात निशातपुरा इलाके में हुई. निशातपुरा थाने के प्रभारी रूपेश दुबे ने अपने किराए के घर पर कथित तौर पर कोई ज़हरीला पदार्थ खा लिया.

X

SHO की इस कोशिश के बाद विभागीय जांच चल रही है (सांकेतिक फोटो)

SHO की इस कोशिश के बाद विभागीय जांच चल रही है (सांकेतिक फोटो)

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक थाना प्रभारी (SHO) ने अपने आवास पर कथित तौर पर ज़हरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. उनकी हालत अब गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बारे में एमपी पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को जानकारी दी.

पीटीआई के मुताबिक, ज़ोन-4 के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ACP) मलकीत सिंह ने बताया कि यह घटना रविवार रात निशातपुरा इलाके में हुई. निशातपुरा थाने के प्रभारी रूपेश दुबे ने अपने किराए के घर पर कथित तौर पर कोई ज़हरीला पदार्थ खा लिया.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ACP) मलकीत सिंह ने बताया कि कोलार इलाके में रहने वाली उनकी पत्नी ने पुलिस कर्मचारियों की मदद से उन्हें गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका उपचार किया जा रहा है.

ACP मलकीत सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मी द्वारा यह कदम उठाने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है और घटना की जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article