बांग्लादेश वायु सेना का एक प्रशिक्षण विमान सोमवार को उड़ान भरने के तुरंत बाद तकनीकी खराबी के कारण राजधानी ढाका के एक कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 171 घायल हो गए. Photos: AFP
लेफ्टिनेंट कर्नल सामी उद दौला चौधरी ने बताया कि F-7 BGI जेट ने नियमित प्रशिक्षण अभियान के तहत ढाका के कुर्मीटोला स्थित बांग्लादेश वायु सेना अड्डे से दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरी थी, लेकिन विमान में तकनीकी खराबी आ गई और विमान ढाका के कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. Photos: AP
जेन्स इन्फॉर्मेशन ग्रुप के अनुसार, F-7 BGI चीन के चेंगदू J-7/F-7 विमान परिवार का अंतिम और सबसे उन्नत संस्करण है. बांग्लादेश ने 2011 में 16 विमानों के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे और 2013 तक इनकी आपूर्ति पूरी हो गई थी. Photos: AP
पायलट ने विमान को घनी आबादी वाले इलाके से दूर ले जाने का प्रयास किया. लेकिन भरपूर कोशिशों के बावजूद, विमान माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज की दो मंजिला इमारत से टकरा गया. सेना ने बताया कि इस घटना में मारे गए लोगों में विमान का पायलट भी शामिल है. Photos: AP
विमान स्कूल की इमारत के सामने वाले हिस्से से टकराया जिसके बाद वहां आग लग गई और काले धुएं के गुबार के कारण कई छात्र इमारत में फंस गए. Photos: AP
ढाका मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पीड़ितों को ले जाया गया. बर्न यूनिट के प्रमुख बिधान सरकार के अनुसार तीसरी कक्षा के एक छात्र को मृत अवस्था में लाया गया और 12, 14 और 40 वर्ष की आयु के तीन अन्य छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. Photos: AFP
Photos: AFP
शिक्षकों और स्कूल कर्मचारियों ने शुरुआती बचाव कार्य शुरू किया. बाद में सेना, अग्निशमन विभाग, और पुलिस ने बचाव अभियान को संभाला. Photos: Reuters
अग्निशमन इकाइयां घटनास्थल पर आग बुझाने और लोगों को बचाने के लिए पहुंचीं. Photos: AP
अपने परिवार के सदस्यों को इस विमान हादसे लोग घटनास्थल पर रोते-बिलखते हुए दिखाई दे रहे थे जबकि अन्य लोग उन्हें दिलासा देने की कोशिश कर रहे थे. Photos: AFP
घायलों को रिक्शा, ऑटो, और हेलीकॉप्टरों की मदद से नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया. Photos: AP