कॉलेज बिल्डिंग, जोरदार धमाका और चारों तरफ चीख पुकार, बांग्लादेश विमान हादसे में अब तक 20 की मौत, तस्वीरों में देखें मंजर

1 day ago 1

bangladesh air force plane crash

बांग्लादेश वायु सेना का एक प्रशिक्षण विमान सोमवार को उड़ान भरने के तुरंत बाद तकनीकी खराबी के कारण राजधानी ढाका के एक कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 171 घायल हो गए. Photos: AFP

bangladesh air force plane crash

लेफ्टिनेंट कर्नल सामी उद दौला चौधरी ने बताया कि F-7 BGI जेट ने नियमित प्रशिक्षण अभियान के तहत ढाका के कुर्मीटोला स्थित बांग्लादेश वायु सेना अड्डे से दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरी थी, लेकिन विमान में तकनीकी खराबी आ गई और विमान ढाका के कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. Photos: AP

bangladesh air force plane crash

जेन्स इन्फॉर्मेशन ग्रुप के अनुसार, F-7 BGI चीन के चेंगदू J-7/F-7 विमान परिवार का अंतिम और सबसे उन्नत संस्करण है. बांग्लादेश ने 2011 में 16 विमानों के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे और 2013 तक इनकी आपूर्ति पूरी हो गई थी. Photos: AP

bangladesh air force plane crash

पायलट ने विमान को घनी आबादी वाले इलाके से दूर ले जाने का प्रयास किया. लेकिन भरपूर कोशिशों के बावजूद, विमान माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज की दो मंजिला इमारत से टकरा गया. सेना ने बताया कि इस घटना में मारे गए लोगों में विमान का पायलट भी शामिल है. Photos: AP

bangladesh air force plane crash

विमान स्कूल की इमारत के सामने वाले हिस्से से टकराया जिसके बाद वहां आग लग गई और काले धुएं के गुबार के कारण कई छात्र इमारत में फंस गए. Photos: AP

bangladesh air force plane crash

ढाका मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पीड़ितों को ले जाया गया.  बर्न यूनिट के प्रमुख बिधान सरकार के अनुसार तीसरी कक्षा के एक छात्र को मृत अवस्था में लाया गया और 12, 14 और 40 वर्ष की आयु के तीन अन्य छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. Photos: AFP

Photos: AFP

bangladesh air force plane crash

शिक्षकों और स्कूल कर्मचारियों ने शुरुआती बचाव कार्य शुरू किया. बाद में सेना, अग्निशमन विभाग, और पुलिस ने बचाव अभियान को संभाला. Photos: Reuters

bangladesh air force plane crash

अग्निशमन इकाइयां घटनास्थल पर आग बुझाने और लोगों को बचाने के लिए पहुंचीं. Photos: AP

bangladesh air force plane crash

अपने परिवार के सदस्यों को इस विमान हादसे लोग घटनास्थल पर रोते-बिलखते हुए दिखाई दे रहे थे जबकि अन्य लोग उन्हें दिलासा देने की कोशिश कर रहे थे. Photos: AFP

bangladesh air force plane crash

घायलों को रिक्शा, ऑटो, और हेलीकॉप्टरों की मदद से नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया. Photos: AP

Read Entire Article