नोएडा में मुठभेड़, ऑटो में बिठाकर यात्रियों को लूटने वाले तीन शातिर गिरफ्तार, हथियार बरामद

1 day ago 1

नोएडा पुलिस ने सोमवार को एक मुठभेड़ के बाद तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. आरोपियों के पास से चोरी के लैपटॉप, मोबाइल फोन, अवैध हथियार और एक ऑटो रिक्शा बरामद किया गया है. आरोप है कि ये लोग ऑटो में सवारी बनाकर यात्रियों को लूटते थे. एक अन्य आरोपी अभी फरार है.

X

 Representational)

तीन बदमाश गिरफ्तार (Photo: Representational)

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में सोमवार को पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शातिर चोरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों में दो को गोली लगने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुठभेड़ नोएडा के एक चेकिंग प्वाइंट पर उस वक्त हुई जब पुलिस टीम ने ऑटो रिक्शा को रोकने की कोशिश की और बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी है.

तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विकास (22), पंकज प्रजापति (23) और कार्तिक (24) के रूप में हुई है. तीनों उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के निवासी हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के लैपटॉप, मोबाइल फोन, अवैध हथियार और एक ऑटो रिक्शा बरामद किया है.

पुलिस के अनुसार, आरोपी ऑटो रिक्शा का इस्तेमाल अपने अपराधों को अंजाम देने में करते थे. एक वारदात में, तीनों ने पहले ऑटो में एक सवारी को बैठाया और फिर बाकी दो साथी भी सवारी बनकर चढ़ गए. इसके बाद तीनों ने उस सवारी को लूट लिया.

मुठभेड़ के बाद पकड़े गए बदमाश

एडिशनल डीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि मुठभेड़ उस वक्त हुई जब पुलिस ने ऑटो को रोकने की कोशिश की. बदमाशों ने फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी. इस दौरान विकास और पंकज घायल हो गए जबकि कार्तिक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने बताया कि एक और आरोपी आरिफ, जो चोरी का सामान खरीदता था, अभी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं. पुलिस को उम्मीद है कि आरिफ की गिरफ्तारी के बाद इस गैंग के कई और खुलासे हो सकते हैं. फिलहाल तीनों गिरफ्तार आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं और आगे की पूछताछ जारी है.
 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article