अनिल अंबानी के इस शेयर का गदर, अब कंपनी की कुवैत, UAE, मलेशिया पर नजर

1 week ago 2

देश के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) लगातार अपने कारोबार विस्तार पर फोकस कर रहे हैं और विदेशों में दनादन प्रोजेक्ट हासिल कर रही है. उनकी कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power) ने पहले ही भूटान में बड़े पावर प्रोजेक्ट के जरिए महत्वपूर्ण पैठ बना ली है. इसका असर कंपनी के स्टॉक्स पर भी दिखा है और बीते कुछ समय से ये लगातार गदर मचाता नजर आ रहा है. अब अनिल अंबानी की कंपनी की नजर कुवैत, यूएई और मलेशिया में गैस आधारित बिजली परियोजनाओं पर है. 

वैश्विक विस्तार पर अनिल अंबानी का फोकस
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस पावर लिमिटेड अपने वैश्विक विस्तार के लिए बड़ी तैयारी कर रही है, जिसके तहत कंपनी विदेश में 1,500 मेगावाट की गैस आधारित बिजली परियोजना स्थापित करने की योजना बना रही है. पीटीआई के मुताबिक, Reliance Power ने अपनी वैश्विक रणनीति के तहत कुवैत, यूएई और मलेशिया में ऐसी परियोजनाओं के लिए बोलियां प्रस्तुत की हैं. भूटान में दो मेगा बिजली परियोजनाओं (एक 500 मेगावाट की सौर परियोजना और एक 770 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना) के जरिए पैर जमाने के बाद अब अनिल अंबानी का ये बड़ा कदम हो सकता है. 

क्यों रेस में आगे लग रही रिलायंस पावर?  
कुवैत, यूएई और मलेशिया जैसे देशों में गैस आधारित बिजली की डिमांड काफी अधिक है, जिसे व्यापक रूप से स्वच्छ ऊर्जा स्रोत माना जाता है. हालांकि, GE जैसे वैश्विक आपूर्तिकर्ताओं को आमतौर पर गैस या एलएनजी-आधारित बिजली संयंत्रों के लिए उपकरण देने में तीन से पांच साल लगते हैं. वहीं इसके विपरीत Anil Ambani की कंपनी रिलायंस पावर के पास 1,500 मेगावाट के उपकरण आसानी से उपलब्ध हैं, जिससे वह ऐसी परियोजनाओं को कम से कम समय में पूरा करने में सक्षम है. रिलायंस पावर के प्रवक्ता की ओर से भी वैश्विक निविदाओं कंपनी की ओर से भागीदारी की पुष्टि की गई है. 

निवेशकों के लिए मल्टीबैगर बना स्टॉक
Reliance Power Stock अपने निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है और बीते कुछ समय से तो इसने शेयर बाजार में गदर मचाया हुआ है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते साल जुलाई 2024 में RPower Stock Price 25.76 रुपये के अपने 52-वीक के लो लेवल पर था, तब से अब तक ये 168 फीसदी उछल चुका है. वहीं, पिछले 5 सालों में इस मल्टीबैगर शेयर (Multibagger Stock) ने अपने निवेशकों को 1,457 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है. 

आज कैसा है शेयर का हाल
अनिल अंबानी का ये पावर स्टॉक सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ग्रीन जोन में कारोबार कर रहा है. रिलायंस पावर का शेयर तेज बढ़त के साथ 70.34 रुपये पर खुला. शेयर में तेजी के बीच कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर अब 28810 करोड़ रुपये हो गया है. न केवल एक और पांच साल में, बल्कि पिछले छह महीने में ये शेयर 64 फीसदी, एक महीने में 13 फीसदी और महज बीते पांच कारोबारी दिनों में 10 फीसदी तक उछला है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Read Entire Article