उत्तर प्रदेश की राजनीति में सहयोगी दलों के भीतर हलचल एक बार फिर तेज हो गई है. अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पार्टी के संगठनात्मक ढांचे में बड़ा बदलाव करते हुए नई पदाधिकारियों की सूची जारी की है. इस सूची में सबसे चौंकाने वाला नाम उनके पति और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल का है, जिन्हें कार्यकारी अध्यक्ष पद से हटाकर उपाध्यक्ष बना दिया गया है.
X
अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल. (File Photo)
उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार में शामिल अपना दल (एस) में संगठनात्मक बदलाव ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पदाधिकारियों की नई सूची जारी की है, जिसमें सबसे खास नाम कार्यकारी अध्यक्ष रहे आशीष पटेल का है. अब उन्हें उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है, यानी पार्टी की नंबर दो की कुर्सी से उन्हें एक पायदान नीचे कर दिया गया है.
बता दें कि आशीष पटेल उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं और अनुप्रिया पटेल के पति भी हैं. इस बदलाव को लेकर सियासी गलियारों में कई कयास लगाए जा रहे हैं. नई सूची में पार्टी की वरिष्ठ नेता माता बदल तिवारी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है, यानी अब वह पार्टी में आशीष पटेल से ऊपर की पोजीशन पर रहेंगे.
यह भी पढ़ें: अपना दल (एस) को बड़ा झटका... क्यों प्रदेश अध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी, अनुप्रिया और आशीष पटेल पर लगाया ये आरोप
इस फेरबदल से ठीक दो दिन पहले ही पार्टी के कई पदाधिकारियों ने बगावती सुर अपनाते हुए पार्टी नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए थे. ऐसे में संगठनात्मक ढांचे में हुआ यह बदलाव उन आंतरिक तनावों की तरफ भी इशारा करता है, जो अब सतह पर आने लगे हैं.
सूत्रों की मानें तो यह कदम पार्टी की कार्यशैली और संगठन को पुनर्गठित करने की कोशिश के तहत उठाया गया है. हालांकि, आशीष पटेल को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी देकर उन्हें पूरी तरह दरकिनार नहीं किया गया है, लेकिन यह तय है कि अब पार्टी में उनका प्रभाव सीमित हो जाएगा. राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, अनुप्रिया पटेल ने यह कदम पार्टी की पकड़ और संदेश को स्पष्ट करने के मकसद से उठाया है. आने वाले दिनों में यह साफ होगा कि इस बदलाव का असर यूपी की राजनीति और पार्टी की दिशा पर कैसा पड़ेगा.
---- समाप्त ----