अफगानिस्तान में 31 अगस्त को आए दशक के सबसे बड़े भूकंप के बाद आज तक की टीम उस दुर्गम इलाके में पहुंची. भूकंप से 2500 के करीब लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हुए हैं. टीम को 12 घंटे की पैदल यात्रा के बाद घटनास्थल पर पहुंचना पड़ा, जहा अभी भी पहाड़ियां हिलने लगती हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
TOPICS: