भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. लंबे समय तक अपने वैरिएशन और बेहतरीन कंट्रोल के लिए मशहूर मिश्रा ने टीम इंडिया की की जर्सी में शानदार प्रदर्शन किया.
X
अमित मिश्रा का आईपीएल करियर भी शानदार रहा था (Photo: PTI)
टीम इंडिया के दिग्गज लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. लंबे समय तक अपने वैरिएशन और बेहतरीन कंट्रोल के लिए फेमस मिश्रा ने भारत की जर्सी में शानदार प्रदर्शन किया था. न्यूज एजेंसी IANS के हवाले से यह खबर सामने आई है. अमित मिश्रा की IPL में भी तूती बोलती थी. वह इस फॉर्मेट में 3 हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं.
---- समाप्त ----