आईपीओ मार्केट (IPO Market) में पैसे लगाने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए खास है. मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) ने रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी श्री लोटस डेवलपर्स को आईपीओ (Sri Lotus Developers IPO) के लिए मंजूरी दे दी है. इस कंपनी में न केवल आशीष कचोलिया जैसे दिग्गज निवेशकों ने पैसा लगाया है, बल्कि बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) तक का इसमें तगड़ा दांव है.
792 करोड़ का IPO लाएगी कंपनी
बॉलीवुड सितारों (Bollywood Stars) और दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया द्वारा समर्थित श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी को IPO लाने के लिए मार्केट रेग्युलेटर सेबी की ओर से मंजूरी मिल गई है. कंपनी अब अपना इश्यू लॉन्च कर सकती है और रिपोर्ट के मुताबिक इसका साइज 792 करोड़ रुपये होगा. Real Estate सेक्टर का यह आईपीओ निवेशकों के लिए भारत के इस सेगमेंट में निवेश का बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. कंपनी ने दिसंबर 2024 में आईपीओ के लिए सेबी के पास आवेदन दिया था. इस आईपीओ के तहक फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे, जिनकी फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर होगी.
अमिताभ और शाहरुख का बड़ा निवेश
रिपोर्ट की मानें तो दिसंबर में ही प्री-आईपीओ प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए श्री लोटस डेवलपर्स ने 150 रुपये प्रति शेयर के भाव पर स्टॉक सेल कर 400 करोड़ रुपये जुटाए. इस दौरान शाहरुख खान फैमिली ट्रस्ट ने 10.1 करोड़ रुपये में 6.75 लाख शेयर खरीदे थे, जबकि महानायक अमिताभ बच्चन ने 10 करोड़ रुपये की खरीदारी की थी. इसके अलावा कंपनी में ऋतिक रोशन, अजय देवगन, एकता कपूर, सारा अली खान, टाइगर श्रॉफ और राजकुमार राव जैसे फिल्मी सितारों ने भी पैसा लगाया है. दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया के पास 33 लाख से ज्यादा शेयर हैं, जिनकी वैल्यू करीब 50 करोड़ रुपये के आस-पास है.
Mumbai में बड़ा है कारोबार
मुंबई स्थित रियल एस्टेट डेवलपर Shri Lotus मुख्य रूप से शहर के पश्चिमी उपनगरों में अल्ट्रा-लग्जरी और लग्जरी रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल प्रोजेक्ट्स के निर्माण से जुड़ा हुआ है. इसके पास रियल एस्टेट सेक्टर में काम करने का 24 साल से अधिक का अनुभव है. कंपनी की फाइनेंशियल हेल्थ पर नजर डालें, तो FY24 में ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 176.61% बढ़कर 461.57 करोड़ रहा है. टैक्स के बाद कंपनी का प्रॉफिट 119.81 करोड़ हो गया है.
आईपीओ से जुटाई रकम का यहां इस्तेमाल
Shri Lotus IPO के जरिए जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी अपनी सब्सिडियरी कंपनियों-रिचफील रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड, ध्यान प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और त्र्यक्षा रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के लिए करेगी. रिपोर्ट के मुताबिक, खासतौर पर 550 करोड़ रुपये अमाल्फी, द आर्केडियन और वरुण जैसी चालू परियोजनाओं को पूरा करने में खर्च किए जाएंगे.
(नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी तरह के निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)