अमृतसर के गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल से मचा हड़कंप, बढ़ाई गई सुरक्षा

2 hours ago 1

अमृतसर के गोल्डन टेंपल (दरबार साहिब) के लंगर हॉल को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) में हड़कंप मच गया है. इस धमकी को लेकर SGPC ने तुरंत पुलिस को शिकायत सौंपी है.

X

 ITG)

गोल्डन टेम्पल को बम से उड़ाने की धमकी- (File Photo: ITG)

अमृतसर के गोल्डन टेंपल (दरबार साहिब) के लंगर हॉल को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) में हड़कंप मच गया है. इस धमकी को लेकर SGPC ने तुरंत पुलिस को शिकायत सौंपी है.

SGPC के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने बताया कि धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसमें दरबार साहिब के लंगर हॉल को बम से उड़ाने की बात लिखी गई है. उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को सूचना दे दी गई है और जांच शुरू कर दी गई है.

धामी ने कहा, हम इस धमकी को हल्के में नहीं ले सकते. संबंधित थाना प्रभारी (SHO) इस मामले की जांच कर रहे हैं. फिलहाल हम इससे अधिक जानकारी नहीं दे सकते.

धमकी भरे ईमेल की पुष्टि होते ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. दरबार साहिब जैसे धार्मिक और संवेदनशील स्थल को लेकर किसी भी तरह की धमकी को गंभीरता से लिया जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता की जा रही है.

पुलिस ने भी पुष्टि की है कि SGPC से शिकायत प्राप्त हुई है और साइबर सेल इस ईमेल की तकनीकी जांच में जुट गई है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article