गोरखपुर में किराए के मकान में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, तीन गिरफ्तार

5 hours ago 1

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. यह रैकेट करमनगर इलाके के मिलेनियम सिटी में एक किराए के मकान में चल रहा था. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कैंपियरगंज सीओ विवेक कुमार तिवारी के नेतृत्व में रविवार देर रात इस मकान पर छापेमारी की गई.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबित छापेमारी के दौरान पुलिस को घर के अंदर तीन महिलाएं और दो पुरुष मिले, जिनमें से एक नाबालिग लड़की थी. जांच में पता चला कि यह मकान खासतौर पर सेक्स रैकेट चलाने के उद्देश्य से किराए पर लिया गया था. पुलिस ने मौके से एक महिला और एक नाबालिग लड़की को रेस्क्यू किया है. लड़की को बाल कल्याण समिति (CWC) को सौंप दिया गया है.

इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है. इन पर मानव तस्करी, अनैतिक देह व्यापार रोकथाम अधिनियम (Immoral Traffic Prevention Act) और पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों को जिला प्रोबेशन अधिकारी के समक्ष पेश किया गया.

करम नगर के जिस मकान में यह रैकेट चल रहा था, वह बदन सिंह नामक व्यक्ति का है. पुलिस जांच कर रही है कि मकान मालिक इस गतिविधि में शामिल था या लापरवाही बरती गई. अगर मकान मालिक की भूमिका संदिग्ध पाई गई तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

सीओ विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर पुलिस की सख्त नजर है और भविष्य में भी इस प्रकार के मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी. इस खुलासे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article