इंडोनेशिया के 11 साल के रायन का एक डांस वीडियो इस वक्त पूरी दुनिया में ट्रेंड कर रहा है. रायन ने यह डांस इसी साल जनवरी में इंडोनेशिया के पाकू जलूर फेस्टिवल में एक बोट रेस के दौरान किया था. इस पारंपरिक फेस्टिवल में नाव के सबसे आगे मौजूद लड़के को 'तुकांग तारीख' कहते हैं, जिसका अर्थ होता है डांसर.
TOPICS: