धैर्य पर किस्मत पड़ी भारी तो छलक पड़े आंसू... आउट होते ही घुटनों पर बैठे सिराज तो अंग्रेजों ने दिखाया बड़ा दिल, देखें Video

5 hours ago 1

लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी पल बेहद भावुक रहे, जब मोहम्मद सिराज भारत की पारी का आखिरी विकेट बने और गेंद स्टंप्स पर टकराकर भारत की 22 रन से हार की मुहर बन गई. सिराज ने रवींद्र जडेजा के साथ डटे रहकर उनका पूरा साथ देने की कोशिश की लेकिन दुर्भाग्य से एक धीमी गति की गेंद उनके बल्ले से लगकर धीरे से स्टंप्स से टकरा गई और वह फुट-मार्क पर बैठकर रो पड़े.

भारत का स्कोर 112/8 था जब नितीश कुमार रेड्डी का विकेट लंच से ठीक पहले गिरा और ऐसा लग रहा था कि मैच वहीं खत्म हो जाएगा. लेकिन जडेजा ने हार नहीं मानी और 61 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने जसप्रीत बुमराह और सिराज के साथ मिलकर लड़ाई जारी रखी.


बुमराह के साथ जडेजा ने 35 रन की साझेदारी की, जिससे मैच दूसरे सत्र के बाद तीसरे सत्र तक खिंच गया. बुमराह 54 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद सिराज ने रक्षात्मक बल्लेबाज़ी की और मैच को एक बार फिर रोमांचक बना दिया, जब भारत को अंतिम सत्र में 30 रन की जरूरत थी.

यह भी पढ़ें: टॉप ऑर्डर फेल, सिराज का बैडलक और आर्चर की आंधी... इन 5 कारणों में छिपी है लॉर्ड्स में भारत की हार की पूरी स्क्रिप्ट

सिराज के छलक पड़े आंसू

इसी बीच शोएब बशीर गेंदबाज़ी के लिए आए. 75वें ओवर में सिराज ने पहली गेंद रोक दी, लेकिन अगली गेंद उनके बल्ले से लगकर धीरे-धीरे स्टंप्स पर टकरा गई. भारत की हार के बाद हैरी ब्रूक, जो रूट और बेन स्टोक्स सिराज को सांत्वना देने आए, जिसने 2005 के एजबेस्टन टेस्ट की याद दिला दी, जब एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने माइकल कस्प्रोविक्ज़ को सांत्वना दी थी.

यह भी पढ़ें: IND Vs ENG, 3rd Test Day 5 Highlights: लॉर्ड्स में अकेले लड़े जडेजा मगर नहीं जीत पाई टीम इंडिया, सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे

पांचवें दिन का घटनाक्रम

भारत को दिन की शुरुआत में ही झटका लगा जब ऋषभ पंत को जोफ्रा आर्चर ने आउट किया. फिर आर्चर ने ही वॉशिंगटन सुंदर को भी आउट किया, जिससे इंग्लैंड ने तेजी से मैच पर पकड़ बना ली. इसके बाद नीतीश और जडेजा की साझेदारी ने मैच को कुछ समय के लिए इंग्लैंड से दूर रखा. हालांकि नीतीश का विकेट लंच से पहले गिर गया. इसके बाद बुमराह की जुझारू पारी ने इंग्लैंड को और निराश किया. अंत में किस्मत का एक झटका भारत के हार की वजह बना, जब सिराज की बल्ले से लगी गेंद स्टंप्स से जा टकराई. अब भारत और इंग्लैंड के बीच अगला मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर टेस्ट में होगा.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article