अमृतसर के मजीठा रोड पर एक घरेलू विवाद जानलेवा साबित हुआ जब रिटायर्ड CRPF DSP तरसेम सिंह ने अपने बेटे, पत्नी और बहू पर फायरिंग कर दी. इस घटना में बेटे की मौत हो गई जबकि पत्नी और बहू घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.
X
पुलिस स्टेशन के पास रिटायर्ड CRPF DSP ने की गोलीबारी (सांकेतिक तस्वीर)
पंजाब की राजधानी अमृतसर से सनसनीख़ेज़ मामला सामने आया है. यहां घरेलू विवाद में एक पिता ने अपने बेटे, पत्नी और बहु पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में बेटे को तीन गोलियां लगीं और उसकी मौत हो गई है. यह पूरी घटना मजीठा रोड पर एक पुलिस थाने के क़रीब हुआ. ऐसे में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शख्स को पकड़ लिया और उसे हिरासत में ले लिया. वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया. गोलीबारी की यह वारदात दिनदहाड़े हुई, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया.
गोली चलाने वाले शख्स की पहचान सीआरपीएफ के रिटायर्ड डीएसपी तरसेम सिंह के तौर पर हुई है. पुलिस के अनुसार, परिवार में वैवाहिक और संपत्ति विवाद चल रहा था और विवाद इतना बढ़ गया कि तरसेम ने दिनदहाड़े अपने ही परिवार पर फायरिंग कर दी.
पुलिस मामले की विस्तार से जांच कर रही है और जल्द ही मामले की अगली कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू होगी. अब इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है और परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति लेकर आई है.
---- समाप्त ----