अमेरिका... जापान से हांगकांग तक बहार, क्या छलांग लगाएगा भारतीय शेयर बाजार?

7 hours ago 1

अमेरिका से लेकर जापान तक और हांगकांग से लेकर साउथ कोरिया तक के शेयर बाजारों में हरियाली नजर आई है. ऐसे में भारतीय शेयर बाजार के लिए भी ये सकारात्मक संकेत हैं और सेंसेक्स-निफ्टी की शुरुआत मंगलवार को तेजी के साथ हो सकती है. गिफ्ट निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में ग्रीन जोन में ट्रेड कर रहा था. इससे पहले बीते कारोबारी दिन सोमवार को दोनों इंडेक्स ने जोरदार शुरुआत की थी, लेकिन मार्केट क्लोज होते-होते इसकी रफ्तार धीमी पड़ी थी. एक्सपर्ट भी उम्मीद जता रहे हैं कि जीएसटी कट को लेकर लिए गए मोदी सरकार के फैसलों और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा पॉलिसी रेट में कटौती से बाजार का सेंटीमेंट पॉजिटिव दिख रहा है. 

ग्लोबल संकेत तेजी के पक्ष में
ग्लोबल मार्केट्स से मिल रहे पॉजिटिव संकेतों पर नजर डालें, तो एशियाई बाजारों में ओपनिंग के साथ ही तेजी का सिलसिला जारी है. जापान का निक्केई सोमवार को तूफानी रफ्तार से भागते हुए जोरदार बढ़त लेकर बंद हुआ था और मंगलवार को भी ये 90 अंक की उछाल के साथ 43,732.80 पर कारोबार कर रहा था. हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स तो 1 फीसदी से ज्यादा उछल गया और 280 अंकों की तेजी लेकर 25,910.50 के लेवल पर ट्रेड करता हुआ दिखाई दिया.  इसके अलावा फ्रांसीसी स्टॉक इंडेक्स सीएसी 60 अंकों की उछाल के साथ, जबकि साउथ कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 50 अकों की तेजी लेकर 3254 पर कारोबार कर रहा था. 

हरे निशान पर बंद हुए थे अमेरिकी बाजार
एक नजर सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में हुए कारोबार पर डालें, तो डाउ जोंस से लेकर नास्डैक इंडेक्स तक ग्रीन जोन में बंद हुए थे. डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 114 अंकों की तेजी लेकर 45,514.95 के लेवल पर क्लोज हुआ था, तो पूरे कारोबारदिन की तेजी के बाद एसएंडपी-500 इंडेक्स बढ़त के साथ 6495.15 और नास्डैक ने करीब 100 अंक चढ़कर 21,798.70 पर कारोबार खत्म किया था. 

सोमवार को ऐसी थी सेंसेक्स-निफ्टी की चाल
बीते कारोबार दिन भारतीय बाजार की अच्छी शुरुआत हुई थी, लेकिन आखिरी कारोबारी घंटे में सेंसेक्स-निफ्टी ने शुरुआती तेजी गवां दी थी. अपने पिछले बंद 80,710.76 की तुलना में उछलकर सेंसेक्स 80,904.40 पर खुला था और कारोबार के दौरान 81,171.38 तक उछला था, लेकिन अंत में ये महज 76.54 अंकों की तेजी के साथ 80,787.30 पर बंद हुआ था.

निफ्टी 24,741 के अपने पिछले बंद के मुकाबले उछलकर 24,802 पर ओपन होने के बाद 24,885.50 तक पहुंचा था, लेकिन सेंसेक्स की तरह ही ये भी अंत में सिर्फ 32.15 अंक की तेजी के साथ 24,773.15 पर बंद हुआ था. 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article