तेलुगू एक्टर विजय देवरकोंडा अपनी हर फिल्म से अलग कहानियां फैंस के लिए लेकर आते हैं. इस बार भी उनकी नई फिल्म 'किंगडम' जिसका हिंदी में 'साम्राज्य' नाम रखा गया है, ये भी एक अलग कहानी होने वाली है. फिल्म की रिलीज डेट बेहद करीब आ चुकी है. अब मेकर्स ने फाइनली इसका ट्रेलर भी रिलीज किया है. कैसा है ट्रेलर? आइए, बात करते हैं.
साम्राज्य 'किंगडम' में क्या होगा विजय का रोल?
'साम्राज्य' की कहानी विजय के स्पाई किरदार पर बेस्ड है. फिल्म में उसे एक खतरनाक मिशन पर भेजा जाता है. जिसमें वो सरदहों को पार करके एक ऐसी जेल में पहुंच जाता है जहां उसकी जान को खतरा भी हो सकता है. हालांकि उसे हर खतरनाक परिस्थिति से गुजरने की ट्रेनिंग दी जाती है. मगर वो एक ऐसी जगह में हैं जहां का हर इंसान राक्षस की तरह बन जाता है.
यहां देखें 'साम्राज्या' का ट्रेलर:
क्या होगी 'साम्राज्य' की कहानी?
विजय की फिल्म में कुछ जगहों पर श्रीलंका का जिक्र किया गया है. ऐसा माना जा सकता है कि उनके किरदार को श्रीलंका की किसी जेल या इलाके में घुसकर किसी मिशन को अनजाम देना है. विजय का किरदार लोगों को बचाता है और वो उनके लिए राजा के समान हो जाता है. ट्रेलर में विजय के भाई का भी एंगल डाला गया है जो कि एक गैंगस्टर होता है. मगर वो अपने भाई के बारे में कुछ भी गलत सुनना नहीं पसंद करता.
किन फिल्मों की याद दिलाता है 'साम्राज्य' का ट्रेलर?
'साम्राज्य' का ट्रेलर देखते वक्त कई सारी फिल्मों के सीन्स की याद आ जाती है. जब एक लड़की विजय के भाई की बुराई करती है, तब जिस अंदाज से वो उसका गला पकड़ते हैं, वो 'एनिमल' में रणबीर के किरदार की याद दिलाता है. वहीं विजय ट्रेलर के कुछ सीन्स में अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' की भी याद दिला देते हैं. हालांकि सिर्फ एक ट्रेलर से फिल्म को जज करना अभी जल्दबाजी होगी.
विजय देवरकोंडा की फिल्म 'साम्राज्य' 31 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी. जिसमें सत्यदेव कांचराना, भाग्यश्री बोरसे, रामवथ चिंटू, मनीष चौधरी और अयप्पा पी शर्मा जैसे एक्टर्स शामिल हैं. उनकी फिल्म को गौतम तिन्नानुरी ने डायरेक्ट किया है.
---- समाप्त ----