UPPSC की RO-ARO परीक्षा खत्म हो चुकी है. डेढ़ साल पहले पेपर लीक होने के चलते परीक्षा रद्द हुई थी. आज UP लोक सेवा आयोग की तरफ से दोबारा परीक्षा करवाई गई. परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों का कहना है कि शाम को जब आयोग की तरफ से आ जाए परीक्षा सकुशल हुई तब राहत मिलेगी अभी भी परीक्षा दे दी लेकर पेपर लीक का डर बना है. इस बार आयोग ने बेहतर व्यवस्था की है. प्रश्न पत्र का पैटर्न बदल दिया गया. पिछली बार की अपेक्षा पेपर आसान था.
कहां से शुरू हुआ मामला?
1 जनवरी 2024 को UPPSC ने PCS अपर सबऑर्डिनेट सर्विस) प्रीलिम्स परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया था. 17 मार्च 2024 को परीक्षा की तारीख तय हुई, लेकिन फिर अचानक परीक्षा स्थगित कर दी गई.
फिर क्या हुआ?
इसके बाद 3 जून 2024 को फिर से नोटिफिकेशन आया, जिसमें कहा गया कि परीक्षा 27 अक्टूबर को होगी. लेकिन 5 नवंबर को एक और नया नोटिफिकेशन आया, जिसमें कहा गया कि अब परीक्षा एक दिन की बजाय दो दिन में होगी. यहीं से छात्रों में नाराजगी बढ़ने लगी.
RO/ARO पेपर लीक बना बड़ा मुद्दा
11 फरवरी 2024 को RO/ARO (समीक्षा अधिकारी) की परीक्षा हुई. उसी दिन शाम तक पेपर लीक की खबरें सोशल मीडिया पर फैल गईं. छात्रों ने जांच और दोबारा परीक्षा की मांग शुरू कर दी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा?
2 मार्च को सीएम योगी ने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि “पेपर लीक करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा, परीक्षा 6 महीने में फिर से होगी.”
PCS अभ्यर्थियों की नाराजगी क्यों बढ़ी?
RO/ARO की परीक्षा फिर से कब होगी, इसकी कोई अपडेट नहीं मिली. 7 मार्च को PCS की परीक्षा फिर स्थगित कर दी गई, और बस इतना कहा गया कि "जुलाई में होगी", लेकिन कोई तय तारीख नहीं दी गई.
अब तक क्या-क्या बदला गया?
3 जून को PCS की नई डेट 27 अक्टूबर जारी की गई. इसके बाद 16 अक्टूबर को फिर से परीक्षा टाली गई और कहा गया कि एग्जाम सेंटर तय नहीं हो पाया है. उसके बाद कहा गया कि दिसंबर के पहले हफ्ते में परीक्षा हो सकती है.
---- समाप्त ----