अमेरिका में थम नहीं रहा गन कल्चर का आतंक, नाइटक्लब के बाहर 3 की गोली मारकर हत्या, 16 घायल

5 days ago 1

अमेरिका के शिकागो में एक नाइट क्लब के बाहर गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई है और 16 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि गाड़ी से आए हमलावरों ने कई लोगों को गोली मारी.

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपी) ने पुलिस के हवाले से बताया कि यह घटना आर्टिस लाउंज नाइट क्लब के बाहर उस समय हुई जब लोग रैपर मेलो बक्स की एल्बम रिलीज पार्टी के बाद बाहर निकल रहे थे. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक व्यक्ति चलती कार से वीडियो बना रहा है, जबकि दूर से गोलियां चलने की आवाजें सुनाई दे रही हैं.

#BREAKING:

🔴#CHICAGO MASS SHOOTING:

- Shooting occurred at 311 Chicago Ave in Downtown Chicago at Artis Nightclub.

- The shooting happened outside of the club during a private record release party for rapper Mello Buckzz.

- More than 12 people shot: 3 dead, 7+… pic.twitter.com/CVXcjx6DlB

— Jahangir (@jahangir_sid) July 3, 2025

नवंबर 2022 में शिकागो के इसी हाई-एंड डाइनिंग और नाइटलाइफ डेस्टिनेशन वाली जगह पर गोलीबारी देखने को मिली थी. तब, नाइट क्लब को हश लाउंज के नाम से जाना जाता था. गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे.

अमेरिका में थम नहीं रहा गन कल्चर

अमेरिका में बंदूक हिंसा की घटनाएं बेहद आम हैं. सख्त कार्रवाई के बावजूद, अमेरिका में बंदूक हिंसा की घटनाएं जारी हैं. आंकड़ों के अनुसार, 2023 में इस तरह की घटनाओं में 105 लोग मारे गए.

अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (Centers for Disease Control and Prevention) के हालिया आंकड़ों से पता चलता है कि 2023 में अमेरिका में बंदूक से संबंधित चोटों के कारण लगभग 47,000 लोग मारे गए थे.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article