अमेरिका में नफरत का तांडव! भारतीय का सिर कलम, ट्रंप समर्थक की हत्या

2 hours ago 1

अमेरिका में समाज के भीतर बढ़ती दरार और नफरत की दो बड़ी घटनाएं सामने आई हैं. डैलास में एक भारतीय नागरिक चंद्र नाग मलैया की बर्बर हत्या कर दी गई. हमलावर ने धारदार हथियार से उनका सिर धड़ से अलग कर दिया. यह वारदात उनकी पत्नी और बेटे के सामने हुई. हत्यारा योडार्निस कोबोस वार्टनेस इस बात से नाराज था कि नाग मलैया ने उससे सीधे बात करने के बजाय अनुवादक का इस्तेमाल किया. दूसरी घटना में, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी समर्थक चार्ली कर को एक यूनिवर्सिटी कैंपस में गोली मार दी गई.

Read Entire Article