विमान ने न्यूजर्सी के मॉनरो टाउनशिप के क्रॉस कीज एयरपोर्ट पर टेकऑफ के दौरान रनवे से फिसलकर आगे निकल जाने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह घटना स्थानीय समयानुसार शाम 5:30 बजे के आसपास हुई, जब एक सेसना 208बी विमान एयरपोर्ट से उड़ान भर रहा था.
X
अमेरिका में स्काईडाइविंग प्लेन क्रैश
अमेरिका के न्यूजर्सी में स्काईडाइविंग विमान क्रैश हो गया है. इस एयरक्राफ्ट में 15 लोग सवार थे. इस घटना में पांच लोग घायल हो गए हैं.
कहा जा रहा है कि विमान ने न्यूजर्सी के मॉनरो टाउनशिप के क्रॉस कीज एयरपोर्ट पर टेकऑफ के दौरान रनवे से फिसलकर आगे निकल जाने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह घटना स्थानीय समयानुसार शाम 5:30 बजे के आसपास हुई, जब एक सेसना 208बी विमान एयरपोर्ट से उड़ान भर रहा था.
रिपोर्ट के मुताबिक, इस एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल स्काईडाइविंग के लिए किया जा रहा था. दुर्घटना के समय विमान में 15 लोग सवार थे. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा बरामद र लिया गया है. घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियों और इमरजेंसी सर्विसेज ने पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया.