आगरा में पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग युवक ने की आत्महत्या, 7 महीने पहले ही हुई थी शादी

2 days ago 2

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक युवक ने पत्नी और ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के पवन विहार इलाके के रहने वाले गौरव ने आत्महत्या करने से पहले 1 मिनट 26 सेकंड का एक वीडियो रिकॉर्ड किया था. जिसमें पत्नी, सास-ससुर, साली और अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाया गया है. वीडियो में गौरव ने यह भी कहा है कि पत्नी का किसी और के साथ अफेयर है व ससुराल वाले उसकी संपत्ति हड़पने की साजिश कर रहे हैं. 

गौरव ने वीडियो में साफ तौर पर कहा कि वह अपनी पत्नी और उसके परिवार की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर रहा है. साथ ही उसने अपील की कि मरने के बाद उसकी संपत्ति बेचकर उस पर जो भी कर्ज हो, चुकता किया जाए और बाकी रकम उसकी बहनों को दे दी जाए.

यह भी पढ़ें: 'इसी जमीन में मेरा और परिवार का दाह संस्कार किया जाए...' शख्स ने मासूम बच्चों और पत्नी के साथ किया सुसाइड

7 महीने पहले हुई थी शादी

मूल रूप से पवन विहार निवासी गौरव शादी-पार्टियों में हलवाई का काम करता था. उसके माता-पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी. तीन बहनों की जिम्मेदारी उठाकर उनकी शादी कराने के बाद उसने दिसंबर महीने में हाथरस की रहने वाली निशा से शादी की थी. गौरव का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही उसकी पत्नी और ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे.

ससुराल पक्ष ने लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप

लगातार झगड़ों से परेशान होकर 1 जुलाई को गौरव ने अपनी पत्नी को उसके मायके हाथरस में छोड़ दिया और आगरा लौटकर अपने घर में ताला लगाकर दिल्ली काम पर चला गया. इसी बीच पत्नी और उसके परिजनों ने 1 जुलाई को ही सादाबाद थाने में गौरव और उसकी बहनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करा दिया.

थाने से मिल रही थी जेल भेजने की धमकी

गौरव के परिजनों का आरोप है कि सादाबाद थाने के दरोगा ने कई बार गौरव को फोन कर धमकाया और जेल भेजने की चेतावनी दी. इससे घबराकर गौरव 3 जुलाई की रात करीब 1 बजे आगरा लौटा और अगले दिन सुबह फांसी लगाकर जान दे दी. सुसाइड से पहले उसने 1 मिनट 26 सेकंड का वीडियो बनाया था. जिसमें आत्महत्या के पीछे की वजहों का जिक्र किया गया है. 

यह भी पढ़ें: मां ने किया सुसाइड, स्कूल में हुआ बुली, मुश्किलों ने एक्टर को तोड़ा, फिर यूं बना सुपरस्टार

पुलिस ने शुरू की जांच

आगरा पुलिस कमिश्नरेट, छत्ता के सहायक पुलिस आयुक्त पीयूष कांत ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है. मौके पर फील्ड यूनिट टीम ने भी पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए. मामले में तहरीर प्राप्त होने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी. 

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

---- समाप्त ----

Read Entire Article