आगरा से लापता युवक का शव हाथरस में मिला, कुएं के अंदर पड़ी थी डेड बॉडी

6 days ago 1

हाथरस पुलिस के अनुसार, कुणाल प्रजापति 27 जून को अपनी स्कूटी पर घर से यह कहकर निकला था कि वह थोड़ी देर में वापस आ जाएगा. जब वह वापस नहीं लौटा तो उसके परिवार ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिला. 

X

सांकेतिक फोटो

सांकेतिक फोटो

उत्तर प्रदेश के हाथरस में मंगलवार को एक खेत में कुएं के अंदर 20 वर्षीय युवक का शव मिला. मृतक की पहचान कुणाल प्रजापति के रूप में हुई. कुणाल आगरा के हरीपर्वत इलाके का रहने वाला था और 27 जून से लापता था. पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच-पड़ताल चल रही है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. 

हाथरस पुलिस के अनुसार, कुणाल प्रजापति 27 जून को अपनी स्कूटी पर घर से यह कहकर निकला था कि वह थोड़ी देर में वापस आ जाएगा. जब वह वापस नहीं लौटा तो उसके परिवार ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिला. 

यह भी पढ़ें: तीसरी शादी का खौफनाक अंत, वाराणसी में घर में मिली पति की लाश, पत्नी-बेटी फरार

आखिर में कुणाल के परिवार वालों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. जांच के क्रम में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया. हिरासत में लिए गए लोगों में से एक ने आज सुबह पुलिस को कुणाल के शव तक पहुंचाया. 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों की तहरीर पर हर एंगल से जांच की जा रही है. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. कॉल डिटेल आदि खंगाली जा रही है. 

यह भी पढ़ें: हाथरस में मंदिर के पास मिली बुजुर्ग महिला की लाश, पुलिस को साधु पर हत्या का शक, तलाश जारी

बताया जा रहा है कि कुणाल प्रजापति स्कूटी से घर से निकला था. उस वक्त वह लाल रंग की टी-शर्ट पहने हुए था. उसका शव मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

इनपुट- एजेंसी

Live TV

Read Entire Article