आजमगढ़ में अखिलेश का नया आशियाना, नाम रखा- PDA भवन...; सीएम योगी पर कसा तंज

5 days ago 1

यूपी के आजमगढ़ में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने नए आवास और कार्यालय का उद्घाटन. इस कार्यालय का नाम 'पीडीए भवन' रखा गया, जो न केवल उनका दूसरा स्थायी ठिकाना बनेगा, बल्कि 2027 विधानसभा चुनाव से पहले पूर्वांचल में समाजवादी पार्टी की रणनीति का भी प्रमुख केंद्र होगा.

अखिलेश ने कहा कि बीजेपी का कई फ्लोर का पार्टी ऑफिस देखा है, लेकिन सपा का ये ऑफिस शानदार है. इस बार बीजेपी का आजमगढ़ चुनाव में खाता नहीं खुलेगा. आजमगढ़ और समाजवादियों का बहुत पुराना रिश्ता है. यहां के एक्सप्रेसवे को समाजवादी सरकार ने बनाया था. 

अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में मंच से बोलते हुए इटावा कथावाचक कांड का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इटावा में कथा के कार्यक्रम में पीडीए के लोग आए थे. आपने देखा उनके साथ कैसा सुलूक किया गया. इसलिए पीडीए को एकजुट होना ही होगा. पीडीए एकता ही हमें सत्ता दिलाएगी. 

बकौल सपा मुखिया- आजकल के बड़े-बड़े कथावाचक जो कथा कहते हैं, न जाने उनका कितना बजट होता है. इसलिए पीडीए के लोग गरीब कथावाचक बुलाते हैं. हमने आजमगढ़ के पार्टी कार्यालय का नाम 'PDA भवन' रखा है.   

सीएम योगी पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि वे आउट गोइंग सीएम हैं. उनके साथ दो डिप्टी सीएम है. टांग खींचते हैं. समय जैसे-जैसे गुजर रहा है विधायक को जनता पीट रही है. उनके एमएलसी को कमरे में बंदकर पीटा गया. ये तो कानून व्यवस्था की हालत है. जनता उनसे ऊब चुकी है. सपा को याद कर रही है.

Live TV

Read Entire Article