Google I/O 2025: गूगल ने भारतीय समयनुसार मंगलवार रात को एक इवेंट का आयोजन किया, जिसमें कंपनी ने रियल टाइम वॉयल ट्रांसलेशन फीचर का ऐलान किया. यह फीचर Google Meet पर काम करेगा, जो एक वीडियो कॉल और ऑनलाइन मीटिंग प्रोवाइड कराता है.
X
Google स्पीड ट्रांसलेशन का डेमो देते हुए. (Photo: Google))
Google Translation के बारे में बहुत से लोग जानते होंगे, लेकिन क्या आपने कभी वीडियो कॉल पर वॉयस ट्रांसलेशन का यूज किया है. दरअसल, भारतीय समयनुसार मंगलवार रात को Google I/O 2025 का आयोजन किया है, जिसमें कंपनी ने Google Meet के लिए Real Time Translation फीचर का ऐलान कर दिया है.
सब्सक्राइबर अपने AI Premium plan के तहत Google Meet में वॉयस ट्रांसलेशन का फीचर एक्सेस कर सकेंगे. इस फीचर को रोलआउट कर दिया गया है. इस फीचर को वीडियो कॉल के दौरान एक बार ऑन करना होगा.
Google Meet पर वीडियो कॉलिंग के दौरान एक बार ट्रांसलेशन फीचर ऑन करने के बाद AI Audio Model इस स्पीच को यूज करेगा. इसके बाद वह उस स्पीड को रियल टाइम ट्रांसलेट करके बताएगा.
यह भी पढ़ें: Google I/O 2025 Highlights: AI मोड बदल देगा गूगल सर्च, Android XR समेत बहुत कुछ हुआ लॉन्च
जल्द शामिल होंगे और नई लैंग्वेज
Google Meet के इस ट्रांसलेशन फीचर की शुरुआत इंग्लिश और स्पेनिश से की है, जिसका डेमो लाइव इवेंट के दौरान भी दिखाया गया था. आने वाले दिनों में इस फीचर के अंदर और भी लैंग्वेज को शामिल किया जाएगा.
Google का पोस्ट
Today we’re introducing near real-time speech translation in Google Meet. Thanks to research advances, people can now have natural, free-flowing conversations — while speaking different languages. 🗣️ pic.twitter.com/UCdZv1WqV3
— Google (@Google) May 20, 2025Google ने कहा कि वह एंटरप्राइजेज वर्जन पर काम कर रहा है, जिसका एक्सेस Workspace बिजनेस कस्टमर को मिलेगा. शुरुआती ट्रायल के लिए चुनिंदा कॉर्पोरेट्स क्लाइंट्स के साथ काम किया जा रहा है और ये इस साल के आखिर तक दस्तक भी दे सकता है.
यह भी पढ़ें: Review: गूगल का 'सस्ता' फोन Google Pixel 9a दिखा पाएगा कितना कमाल?
आ गया Google Beam
Google Beam कंपनी का पहला AI फर्स्ट 3D वीडियो कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म है. यहां आपको ऐसा एक्सपीरियंस मिलेगा कि मानों वीडियो कॉल वाला शख्स आपके ठीक सामने बैठा है. Google Beam का पुराना नाम Project Starline है.