आप भी करते हैं ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग? रेलवे ने कर दिया सबसे बड़ा बदलाव

5 days ago 1

ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने वालों के लिए बड़ा बदलाव रेलवे विभाग की ओर से किया गया है. रेलवे ने एक नया सुपर ऐप लॉन्‍च किया है, जिसके तहत टिकट बुकिंग से लेकर हर तरह की सुविधा मिलेगी. यानी अब टिकट बुकिंग में ज्‍यादा आसानी होगी. इसके तहत पासवर्ड याद करने की भी झंझट खत्‍म हो जाएगी.

X

Indian Railway New Booking App

Indian Railway New Booking App

भारतीय रेलवे ने मंगलवार को ‘RailOne’ सुपर ऐप लॉन्‍च कर दिया है. यह सुपर ऐप रेलवे यात्रियों की सभी समास्‍याओं को एक प्‍लेटफॉर्म पर समाधान के लिए शुरू किया गया है. यह ऐप- ट्रेन टिकट बुकिंग, रिजर्वेशन, पीएनआर स्‍टेटस और ट्रेन स्‍टेटस आदि जैसे चीजों की सुविधा प्रोवाइड कराएगा. इस ऐप का उद्देश्य कई सर्विस को एक ही इंटरफेस में रजिस्‍टर्ड करके सुविधा को बढ़ाना है. 

नया RailOne App सभी यात्री सेवाओं को एक ही ऐप में होस्ट करेगा. इस ऐप की मदद से IRCTC रिजर्वेशन, नॉन-रिजर्वेशन और प्लेटफॉर्म टिकट बुक करना, PNR और ट्रेन स्‍टेटस, कोच का स्‍टेटस, रेल मदद और यात्रा फीडबैक को ट्रैक कर सकते हैं. यह ऐप अब एंड्रॉइड प्लेस्टोर और आईओएस ऐप स्टोर दोनों पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है, जो रेलवे से जुड़ी सभी कामों को एक आसान इंटरफेस में एक साथ लाता है. 

इस ऐप की मदद से देशभर के लाखों यात्रियों के लिए यात्रा आसान हो जाएगी और बुकिंग या किसी अन्‍य रुकावट कम होने में मदद मिलेगी. इसके अतिरिक्त, यह कोच पोजिशन ट्रैकिंग और ट्रैवल फीडबैक विकल्प जैसी सुविधाएं भी देगा. 

🚨#RailOne App of Indian Railways is now LIVE!📱

RailOne is a one-stop solution for all passenger services. The App offers ease of access for services like ⬇️

✦ Reserved & Unreserved Tickets
✦ Platform Tickets
✦ Enquiries about Trains
✦ PNR
✦ Journey Planning
✦ Rail Madad… pic.twitter.com/rtorI0cREO

— PIB India (@PIB_India) July 1, 2025

रेलवन ऐप के बारे में खास बातें

  • RailOne ऐप का मकसद एक सरल और सुव्यवस्थित इंटरफेस के माध्यम से बेहतर यूजर्स एक्‍सप्रीएंश प्रोवाइड कराना है. 
  • यह सभी रेलवे सर्विस को एक स्थान पर लेकर आता है, जबकि यूजर्स को व्यापक भारतीय रेलवे कार्य क्षमता प्रदान करने के लिए अलग-अलग सर्विस को शामिल करता है. 
  • नया RailOne ऐप Android PlayStore और iOS ऐप स्टोर प्लेटफॉर्म दोनों से डाउनलोड कर सकते हैं. 
  • यह एक ऐसा ऐप है, जो पासवर्ड याद रखने की आवश्‍यकता को भी समाप्‍त करता है. 
  • यूजर्स इंस्टॉलेशन के बाद अपने मौजूदा RailConnect या UTSonMobile क्रेडेंशियल का उपयोग करके रजिस्‍टेशन कर सकते हैं. 
  • इसके अलावा, यूजर्स को अब अलग-अलग भारतीय रेलवे सर्विस के लिए अलग-अलग ऐप की आवश्यकता नहीं है, जिससे डिवाइस स्टोरेज की आवश्यकता कम हो जाती है. 
  • एप्लिकेशन में R-वॉलेट (रेलवे ई-वॉलेट) भी जोड़ा गया है. यूजर्स mPIN और बायोमेट्रिक लॉगिन विकल्पों के माध्यम से अपने खातों तक पहुंच सकते हैं. 
  • नए यूजर्स को कम जानकारी की आवश्यकता वाली रजिस्‍ट्रेशन प्रॉसेस का लाभ मिलता है. पूछताछ के लिए, मोबाइल नंबर/OTP सत्यापन के माध्यम से अतिथि पहुंच उपलब्ध है.

अभी IRCTC ऐप से होती है बुकिंग 
मौजूदा समय में भारतीय रेलवे के यात्री रेलवे के अलग-अलग सुविधाओं के लिए कई ऐप यूज कर रहे हैं. टिकट बुकिंग के लिए सबसे ज्‍यादा IRCTC ऐप का इस्‍तेमाल किया जाता रहा है, जिसके तहत बुकिंग को लेकर कई समस्‍याएं देखने को मिली हैं. रेलवे ने इन्‍हीं समस्‍याओं को सुलझाने के लिए यह सबसे बड़ा बदलाव कर दिया है. 

Live TV

Read Entire Article