इंश्योरेंस, टैक्स, स्टूडेंट लोन, कार EMI और डिपोर्टेशन... ट्रंप के मेगा बिल से किसे फायदा-किसे नुकसान होगा?

3 days ago 2

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का महत्वाकांक्षी One Big, Beautiful Bill सीनेट के बाद संसद के निचले सदन से भी पारित हो गया. टैक्स और खर्चों में कटौती वाले 840 पेज के इस बिल के पक्ष में 218 जबकि विरोध में 214 वोट पड़े थे. इसे अब मंजूरी के लिए ट्रंप के पास भेज दिया गया है. वह अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस (चार जुलाई) के मौके पर इस पर हस्ताक्षर करेंगे, जिससे यह कानून में तब्दील हो जाएगा. लेकिन ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि इस बिल में ऐसा क्या है कि एलॉन मस्क तक ने इसका विरोध कर ट्रंप से दुश्मनी मोल ले ली. खुद ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के दो सांसदों ने इसके विरोध में वोट ड़ाला? यह बिल अमीरों और गरीबों को किस तरह से प्रभावित करेगा?

राष्ट्रपति ट्रंप का यह बिल 800 से ज्यादा पन्नों का है. कहा जा रहा है कि यह बिल टैक्स, हेल्थ इंश्योरेंस, स्टूडेंट लोन, बॉर्डर पॉलिसी और सब्सिडी जैसे कई सेक्टरों को प्रभावित करेगा. इस बिल की सबसे अहम बात ये है कि इसके जरिए ट्रंप के पहले कार्यकाल में लागू किए गए टैक्स कट को स्थाई कर दिया जाएगा. इसमें टिप्स और ओवरटाइम वेतन पर टैक्स खत्म करने का प्रावधान है. बिजनेस के लिए टैक्स में राहत, इसमें सोशल सिक्योरिटी पर टैक्स छूट नहीं है. इलेक्ट्रिक वाहन और सोलर टैक्स क्रेडिट को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा. 

इस बिल के कानून बन जाने के बाद सरकार की उधार लेने की सीमा को चार ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाने का प्रस्ताव है. इतना ही नहीं कुछ राज्यों को AI नियम बनाने से रोकने की भी बात कही गई है. 

इस बिल का विरोध करने वाले इसे अमेरिकी इतिहास का अब तक का सबसे Regressive बिल बता रहे हैं. बिल विरोधियों का कहना है कि इस बिल से अमीरों को सीधे तौर पर फायदा पहुंचेगा और गरीबों पर असर पड़ेगा. अमीर और अमीर होंगे, जिससे आय असमानता बढ़ेगी. 

टैक्स छूट और सोशल सिक्योरिटी स्कीम्स में भारी कटौती

इस  बिल में ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान यानी 2017 की टैक्स कटौती को स्थायी करने और नई कर छूट (जैसे टिप्स, ओवरटाइम, और ऑटो लोन पर छूट) शामिल करने का प्रावधान है.

स्टेट एवं लोकल टैक्स (SALT) डिडक्शन की सीमा को 10 हजार डॉलर से बढ़ाकर 40 हजार डॉलर करने से अधिक आय वाले लोगों विशेष रूप से अमीरों को लाभ होगा. कॉर्पोरेट्स और व्यवसायों को शोध लागत पर सीधे टैक्स छूट मिलेगी, जिससे बड़े व्यवसायों को फायदा होगा.

यह बिल टैक्स कट्स को स्थायी बनाने और रक्षा, सीमा सुरक्षा और ऊर्जा क्षेत्र में बड़े सरकारी खर्च को बढ़ावा देने वाला एक व्यापक और विधायी पैकेज है. इसकी भरपाई सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे Medicaid और SNAP में भारी कटौती से की जाएगी.

इस विधेयक की सबसे प्रमुख विशेषताओं में से एक है. 350 अरब डॉलर की सीमा और राष्ट्रीय सुरक्षा योजना. इसमें अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार के विस्तार के लिए 46 अरब डॉलर, एक लाख प्रवासी डिटेंशन बेड्स की व्यवस्था के लिए 45 अरब डॉलर, इमिग्रेशन प्रवर्तन के लिए बड़े पैमाने पर भर्ती अभियान शामिल है.

One Big, Beautiful Bill से क्या कुछ बदलेगा?

- ट्रंप के इस अति महत्वाकांक्षी बिल में 4.5 ट्रिलियन डॉलर की टैक्स कटौती की बात कही गई है. सालाना 75,000 डॉलर से कम आय वाले बुजुर्गों को 6,000 डॉलर की अतिरिक्त टैक्स छूट मिलेगी. 

- अमेरिका में सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों में बेतहाशा कटौती की गई है. इस बिल में गरीबों के लिए मेडिकल ऐड और फूड असिस्टेंट प्रोग्राम में भी कटौती का प्रावधान है. मेडिकल ऐड के लिए गरीबों को महीने में कम से कम 80 घंटे काम करना होगा. 14 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के माता-पिता को भी काम करना होगा. अनुमान है कि इस बिल के अस्तित्व में आने के बाद 2034 तक 1.18 करोड़ से ज्यादा अमेरिकी अनइंश्योर्ड हो जाएंगे. इसका मतलब है कि वे अपनी जीवन बीमा योजनाओं से हाथ धो बैठेंगे.

- इस बिल में बच्चों के लिए नई सेविंग प्रोग्राम का प्रावधान है. सरकार 2024-28 के बीच पैदा हुए बच्चों के लिए एक हजार डॉलर जमा करेगी. चाइल्ड टैक्स क्रेडिट की लिमिट को दो हजार डॉलर से बढ़ाकर 2,200 डॉलर कर दिया गया है. सालाना 2 लाख डॉलर तक कमाने वाले सिंगल पैरेंट्स और 4 लाख डॉलर तक कमाने वाले माता-पिता को यह छूट मिलेगी.

    - बिल में सीमा और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए 350 अरब डॉलर का प्रावधान है. अमेरिका और मेक्सिको सीमा पर तकरीबन 45 अरब डॉलर की लागत से दीवार बनाई जाएगी ताकि अवैध प्रवास को रोका जा सके. इसके साथ ही यहां 45 अरब डॉलर की लागत से ही एक लाख बेड वाला डिटेंशन सेंटर बनेगा, जहां दस हजार से ज्यादा इमिग्रेशन अधिकारियों की भर्ती की जाएगी.

    - इसके साथ ही सरकार ने हर साल एक लाख से अधिक अवैध प्रवासियों को देश से बाहर करने का भी हवाला दिया है.

    - इजरायल की तर्ज पर अमेरिका अपना नया एयर डिफेंस सिस्टम बनाएगा. इसे गोल्डन डोम नाम दिया गया है. इसके लिए बिल में 25 अरब डॉलर का प्रस्ताव है. अनुमान है कि इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 500 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है. इसके अलावा, इस बिल में गोला-बारूद के लिए 21 अरब डॉलर और नौसेना के बेड़े के लिए 34 अरब डॉलर का खर्च करने का प्रस्ताव भी रखा गया है.

    इस वजह से थी एलॉन मस्क को बिल से आपत्ति

    इस वन बिग ब्यूटीफुल बिल में नई या पुरानी इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर मिलने वाली टैक्स छूट को खत्म करने की बात कही गई है. बिल में कहा गया है कि इस साल 30 सितंबर तक देश में नई या पुरानी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर कोई टैक्स छूट नहीं मिलेगी. इससे एलॉन मस्क नाराज थे क्योंकि ऐसा होने पर इसका सीधा-सीधा असर उनकी टेस्ला कारों की बिक्री पर पडे़गा. पहले यह छूट 2032 तक खत्म होने का प्रावधान था. नई ईवी खरीदने पर सरकार 7,500 डॉलर की टैक्स छूट देती थी लेकिन  2027 के आखिर तक जो भी विंड और सोलर प्लांट ग्रिड से नहीं जुड़े होंगे, उनको मिलने वाली टैक्स छूट भी खत्म हो जाएगी.

    ---- समाप्त ----

    Read Entire Article