इंस्टाग्राम पर फिल्टर यूज करती थी 52 साल की रानी, फोटो देख दिल लगा बैठा लड़का, फिर..

6 days ago 2

यूपी के मैनपुरी में 52 वर्षीय एक महिला अपने से आधी उम्र के लड़के के प्यार में पड़ गई. इंस्टाग्राम के जरिए दोनों नजदीक आए. चूंकि, महिला इंस्टाग्राम पर फिल्टर का इस्तेमाल करती थी इसलिए लड़के को उसकी उम्र का अंदाजा नहीं हुआ. लेकिन डेढ़ साल के अंदर ही महिला का यही प्यार उसकी जान का दुश्मन बन गया. लड़के ने गला घोंट कर उसे मौत के घाट उतार दिया. करीब महीने भर बाद 'कातिल' पुलिस की पकड़ में आया है. उसने वारदात को अंजाम देने के पीछे की पूरी कहानी बताई है. 

फर्रुखाबाद की रहने वाली थी रानी, मैनपुरी में हुआ कत्ल 

दरअसल, मैनपुरी के थाना कोतवाली क्षेत्र में एक अज्ञात महिला का शव मिला था, जिसकी पहचान फर्रुखाबाद निवासी रानी के रूप में हुई. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई. पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाने के लिए तीन टीमों का गठन किया.  कड़ी जांच के बाद पुलिस ने आरोपी अरुण राजपूत को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की महिला से इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती हुई थी. अरुण  ने पूछताछ में बताया कि महिला अपनी उम्र छिपाने के लिए फिल्टर का इस्तेमाल करती थी. 

हत्यारोपी प्रेमी अरुण राजपूत पुलिस की गिरफ्त में

मैनपुरी पुलिस के मुताबिक, मृतक महिला रानी (52) और आरोपी अरुण राजपूत (26) की दोस्ती करीब डेढ़ साल पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी. रानी के चार बच्चे भी हैं. दोस्ती के बाद दोनों के बीच पैसे का लेन-देन शुरू हो गया. एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि महिला ने अपनी उम्र छिपाने के लिए इंस्टाग्राम पर फिल्टर का इस्तेमाल किया था, जिससे आरोपी उसके झांसे में आ गया. बाद में महिला ने अरुण पर शादी करने और अपने दिए डेढ़ लाख रुपये वापस करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. 

शादी और पैसे के दबाव से हुई हत्या

आरोपी अरुण राजपूत ने पुलिस को बताया कि वह महिला के लगातार दबाव से परेशान था. 10 अगस्त को उसने रानी को मैनपुरी बुलाया.  खरपरी बंबा के पास झाड़ियों में दोनों मिले, जहां रानी ने फिर शादी करने और पैसे लौटाने की बात कही और पुलिस में शिकायत करने की धमकी भी दी. गुस्से में आकर अरुण ने रानी के दुपट्टे से ही उसका गला घोंट दिया और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने रानी के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली, जिससे आरोपी का पता चला. 

आरोपी प्रेमी गिरफ्तार, मोबाइल बरामद

फिलहाल, पुलिस ने आरोपी अरुण राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से महिला के दो मोबाइल भी बरामद हुए हैं. एसपी सिटी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपी ने हत्या के बाद महिला के मोबाइल से सिम निकालकर फेंक दिया था. उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article