इटावा में पागल कुत्ते का आतंक, स्कूल में 85 मिनट तक कैद रहे छात्र-छात्राएं

2 hours ago 1

इटावा जिले के सुंदरपुर गांव में पागल कुत्ते का खौफ इस कदर बढ़ गया कि प्राथमिक विद्यालय के लगभग 85 बच्चों को कमरे में बंद करना पड़ा. घटना तब हुई जब स्कूल के गेट से गुजर रहे प्रशांत नाम के लड़के पर काले रंग के पागल कुत्ते ने हमला कर दिया. कुत्ते ने उसकी जांघ और हाथ में गहरे घाव कर दिए जिससे वह लहूलुहान हो गया. गांव वालों ने तुरंत प्रशांत को अस्पताल पहुंचाया.

हमले के बाद कुत्ता स्कूल गेट पर बैठ गया और जो भी वहां से गुजरता उस पर हमला करने लगा. डर के कारण बच्चों में चीख-पुकार मच गई. स्कूल की प्रधानाचार्य विजया यादव ने तुरंत सभी बच्चों को कमरे में बंद कर दिया. छोटे बच्चों को स्कूल की पीछे की दीवार से बाहर निकाल कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया.

स्कूल के गेट आवारा कुत्ते ने बच्चे को काटा 

गांव के रंजेश ने बताया कि कुत्ते को पत्थर और लाठी-डंडों से भगाने की कोशिश की गई लेकिन वह बार-बार लौट आता और किसी पर भी हमला करने को तैयार रहता. प्रधानाचार्य ने कहा कि कुत्ता बहुत हमलावर हो गया था इसलिए बच्चों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाना पड़ा.

कड़ी मशक्कत के बाद कुत्ते को भगाया गया

गांव वालों ने काफी मशक्कत के बाद कुत्ते को वहां से भगाया. गांव में अभी भी डर का माहौल बना हुआ है क्योंकि कुत्ता पूरी तरह पागल हो चुका है और कभी भी दोबारा हमला कर सकता है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article