इन 4 चीजों से बचकर लिवर को हेल्दी रख सकते हैं आप, बीमारियां रहेंगी दूर

5 days ago 1

लिवर मानव शरीर के सबसे अहम अंगों में शामिल है जो शरीर से टॉक्सिंस, वेस्ट मटीरियल को बाहर निकालने, आपके खून को साफ करने, पोषक तत्वों और दवाओं को प्रॉसेस्ड करने में मदद करता है ताकि शरीर को ताकत देता है.

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए आपको अपने लिवर को स्वस्थ रखने के लिए अपनी लाइफस्टाइल और खानपान का ध्यान रखना चाहिए. ताकि आप खुद को लिवर की बीमारी से बचा सकें. यहां हम आपको ऐसे 4 फैक्टर्स बता रहे हैं जो लिवर को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं. 

अधिक मात्रा में शराब न पिएं 

शराब लिवर के लिए बहुत ही खराब होती है, इसका सेवन छोड़ देना ही बेहतर है. किसी भी व्यक्ति को रोजाना ड्रिंक करने से बचना चाहिए. यह लिवर को अंदर से खोखला बना देती है जिससे लिवर सिरोसिस जैसी गंभीर बीमारी भी हो सकती है.

वजन को बढ़ने से बचाएं

संतुलित भोजन, पर्याप्त मात्रा में पानी पीकर और नियमित रूप से व्यायाम करके अपने बॉडी मास इंडेक्स को कंट्रोल में रखें ताकि नॉन-अल्कोहलिक फैटी लिवर रोग (NAFLD) होने का जोखिम कम हो सके.

वायरल डिसीस से बचने की कोशिश करें

वायरल हेपेटाइटिस के रिस्क से बचने के लिए ड्रग्स के उपयोग का सेवन करने से बचना चाहिए. इसके अलावा हर किसी को कई लोगों के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाने से भी बचना चाहिए. वायरल हेपेटाइटिस की बीमारी सूजन बढ़ाती है जिससे लिवर कमजोर होने लगता है. 

रिस्क फैक्टर्स से बचें

अगर आपके बॉडी या लिवर में किसी तरह की दिक्कत महसूस होती है तो स्क्रीनिंग करवाना जरूरी है क्योंकि क्रॉनिक लिवर डिसीस कई वर्षों तक छिपी रह सकता है और उसकी कई बार पहचान नहीं हो पाती है. अगर आप पहले से ही अपने रिक्स फैक्टर्स की जांच करा लेते हैं तो आप भविष्य में आने वाली दिक्कत से बच सकते हैं.

Live TV

Read Entire Article