इस बार सीजफायर नहीं करा पाए ट्रंप? पुतिन से फोन पर बात के बाद बोले- लगता है युद्ध नहीं रोकने वाले...

4 days ago 3

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बातचीत हुई. इसका जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा, "रूस-यूक्रेन युद्ध में संभावित सीजफायर की दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई." जब ट्रंप से पुतिन के साथ हुई बातचीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "नहीं, मेरे साथ बातचीत में उन्होंने बात आगे नहीं बढ़ाई."

ट्रंप ने कहा, "हमने बातचीत की, यह काफी लंबी बातचीत थी. हमने ईरान सहित कई मुद्दों पर चर्चा की और जैसा कि आप जानते हैं, हमने यूक्रेन के साथ जंग के बारे में भी बात की. मैं रूस-यूक्रेन के बीच जंग नहीं खत्म होने को लेकर खुश नहीं हूं."

काफी दिनों से चल रही है सीजफायर की कोशिश

अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, पुतिन के सहयोगी यूरी उशाकोव ने कॉल के बारे में बताया, "दोनों नेताओं ने 'खुलकर और ठोस' बातचीत की और ट्रंप ने यूक्रेन के साथ रूस के युद्ध में तत्काल सीजफायर की संभावना जताई, लेकिन पुतिन इससे सहमत नहीं हुए. पुतिन ने कहा कि रूस संघर्ष में 'अपने घोषित उद्देश्यों को आगे बढ़ाएगा' और बातचीत के जरिए संघर्ष के राजनीतिक समाधान की तलाश जारी रखेगा."

ट्रंप के द्वारा किए गए सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, पुतिन और ट्रंप के बीच आखिरी पब्लिक कॉल पिछले महीने हुई थी, जिसमें इजरायल-ईरान संघर्ष पर चर्चा हुई थी. उन्होंने मई में यूक्रेन-रूस युद्ध के बारे में भी बात की थी.

रूस और यूक्रेन के नेताओं ने मई में इस्तांबुल में सीधी बातचीत की, लेकिन कोई  नतीजा नहीं निकला. 

यह भी पढ़ें: तालिबान सरकार को मिला रूस का साथ, मॉस्को ने दी मान्यता, अफगान दूतावास पर लहराया नया झंडा

हालांकि, ट्रंप और उनके कुछ सहयोगी स्थायी युद्धविराम सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं. ट्रंप ने इलेक्शन कैंपेन के वक्त बार-बार कहा कि वह अपने दूसरे कार्यकाल के पहले 24 घंटों के अंदर संघर्ष को खत्म कर देंगे. सितंबर में राष्ट्रपति पद की बहस के दौरान, उन्होंने कहा था कि मैं राष्ट्रपति बनने से पहले ही संघर्ष को हल कर सकता हूं.

'बाइडेन ने पूरा देश खाली कर दिया...'

गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप से यूक्रेन को मिसाइल और गोला-बारूद भेजने में अमेरिका की तरफ से रोक के बारे में भी पूछा गया. ट्रंप ने इस बात से इनकार किया कि इस तरह की कोई रोक थी.

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "हमने ऐसा नहीं किया है, हम हथियार दे रहे हैं क्योंकि हमने बहुत सारे हथियार दिए हैं, लेकिन हम हथियार दे रहे हैं और हम उनके साथ काम कर रहे हैं और उनकी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन हमने ऐसा नहीं किया है, आप जानते हैं, बाइडेन ने उन्हें हथियार देकर हमारे पूरे देश को खाली कर दिया है और हमें यह तय करना होगा कि हमारे पास अपने लिए पर्याप्त हथियार हों."

NBC News ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने अमेरिकी सेना के भंडार के बारे में चिंताओं की वजह से शिपमेंट को रोकने का आदेश दिया था. यह जानकारी दो कांग्रेस अधिकारियों और इस फैसले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने दी थी.

---- समाप्त ----

Read Entire Article