ऋषभ पंत बने इंडिया-ए टीम के कप्तान, सुदर्शन को भी बड़ी जिम्मेदारी

2 hours ago 1

इंडिया-ए टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच खेलने हैं. इस सीरीज के लिए इंडिया-ए टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम का कप्तान ऋषभ पंत को बनाया गया है. वहीं साई सुदर्शन टीम के उप-कप्तान बने हैं. दोनों मैचों के लिए अलग-अलग टीम चुनी गई है, लेकिन कप्तान और उप-कप्तान क्रमश: ऋषभ पंत और साई सुदर्शन बनाए गए हैं.

पहले चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया-ए टीम:  ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, अंशुल कम्बोज, यश ठाकुर, आयुष बदोनी, सारांश जैन.

दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम:  ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर बराड़, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इंग्लैंड दौरे पर मैनचेस्टर टेस्ट मैच के दौरान दाएं पैर के अंगूठे में चोट लग गई थी. पंत ने तब क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की, लेकिन पूरी तरह चूक गए और चोट लग गई. चोट इतनी गंभीर थी कि वे आगे विकेटकीपिंग नहीं कर सके और ओवल टेस्ट से बाहर होना पड़ा.

फिर ऋषभ पंत ने एशिया कप 2025 को मिस किया, जहां भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर खिताबी जीत दर्ज की. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज से भी वो बाहर रहे. मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे का भी ऋषभ हिस्सा नहीं हैं.

---- समाप्त ----

Read Entire Article