एयर होस्टेस की पढ़ाई करने वाली छात्रा को फंसाया, छांगुर बाबा के खास बदर अख्तर पर कसा शिकंजा

6 hours ago 1

धर्मांतरण कांड में अब मेरठ कनेक्शन सामने आया है. छांगुर बाबा के करीबी माने जा रहे बदर अली सिद्दीकी का नाम इस केस में जुड़ गया है. बदर मेरठ के सरूरपुर का रहने वाला है और 2019 में एक हिंदू युवती को लेकर फरार हुआ था. इस मामले में सरूरपुर थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ था. बदर कॉल सेंटर में नौकरी करता था और साथ ही जिम ट्रेनर भी था. वह रंगीन मिजाज बताया जा रहा है और कई लड़कियों से संबंध रखने के आरोप हैं. उसके पिता एलआईसी में एजेंट थे.

छांगुर बाबा के करीबी बदर पर केस दर्ज

बदर पर आरोप है कि उसने कई लड़कियों को बहला-फुसलाकर छांगुर बाबा के मदरसे तक पहुंचाया. एक पीड़िता का मामला सामने आया है, जो नॉएडा की गौड़ सिटी में एयर होस्टेस की पढ़ाई कर रही थी. उसने जिम जॉइन किया, जहां उसकी मुलाकात बदर से हुई. बदर ने उसका ब्रेनवॉश किया और वह अपने परिवार से दूरी बना बैठी.

बदर पर कई लड़कियों से संबंध रखने का आरोप

29 जून 2019 को उसके माता-पिता गौड़ सिटी पहुंचे तो बेटी फ्लैट पर नहीं मिली. काफी तलाश के बाद वह कश्मीरी गेट बस अड्डे पर नशे की हालत में मिली. परिजन उसे मेरठ ले आए, लेकिन 2 जुलाई को बदर ने उसका दोबारा अपहरण कर लिया. 4 जुलाई को सरूरपुर थाने में मामला दर्ज हुआ.

इस मामले की जांच एटीएस को सौंपी गई

इस घटना पर एडीजी मेरठ जोन भानु भास्कर ने बताया कि एटीएस को जांच सौंपी गई है. केस से जुड़ी हर जानकारी एटीएस से साझा की जा रही है. यह एक बड़ा रैकेट भी हो सकता है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article