ऑनलाइन जहर मंगवाकर पत्नी ने प्रेमी संग रची हत्या की साजिश, 2 आरोपी गिरफ्तार

19 hours ago 1

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दी. आरोप है कि महिला ने ऑनलाइन जहर मंगाया और दही में मिलाकर पति को खिला दिया. एक बार में असफल रहने के बाद दोबारा जहर दिया गया, जिससे मौत हो गई. पुलिस ने पत्नी शशि और प्रेमी यादवेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, तीसरा आरोपी फरार है.

X

 Sudhir Sharma/ITG)

पत्नी ने जहर देकर पति की कर दी हत्या. (Photo: Sudhir Sharma/ITG)

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के टूंडला थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की खौफनाक साजिश रच डाली. महिला ने ऑनलाइन जहरीला पदार्थ (सल्फास) मंगवाया और उसे दही में मिलाकर अपने पति को खिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पत्नी शशि और उसके प्रेमी यादवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे आरोपी वेद प्रकाश की तलाश जारी है.

दरअसल, पुलिस जांच में सामने आया कि शशि का गांव के ही ट्रक ड्राइवर यादवेंद्र से प्रेम संबंध था. जब उसके पति सुनील कुमार को इस बात का पता चला, तो शशि ने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर सुनील को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. जहर स्थानीय रूप से खरीदने पर पकड़े जाने का डर था, इसलिए ऑनलाइन ही कीटनाशक मंगवाया गया.

यह भी पढ़ें: यूपी: प्रेमी के हाथों पति को सरेआम पिटवाया, सरिए से फोड़ दी आंख, फिरोजाबाद की पत्नी पर गंभीर आरोप

यह पार्सल 13 मई 2025 को उन्हें मिल गया. इसके बाद शशि ने पहले दिन थोड़ी मात्रा में दही में मिलाकर जहर सुनील को खिला दिया, जिससे वह बीमार पड़ा और ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. हालत में सुधार होने पर उसे घर भेज दिया गया. अगले ही दिन यानी 14 मई को शशि ने दोबारा जहर मिलाकर सुनील को खिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

शव का पोस्टमार्टम कराए बिना अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी, लेकिन सुनील की मां को बहू पर शक हुआ. उन्होंने टूंडला थाने में हत्या की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी शशि व यादवेंद्र को गिरफ़्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक रविशंकर प्रसाद के अनुसार, हत्या की इस जघन्य वारदात का खुलासा हो चुका है और तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है. फिलहाल दोनों गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही तीसरे आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article