अपनी यात्रा के दौरान पाकिस्तानी एयर मार्शल ने अमेरिकी वायुसेना के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल डेविड एल्विन सहित टॉप अमेरिकी सैन्य अधिकारियों और नेताओं से मुलाकात की है. पेंटागन लीडरशिप और विदेश विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकों में रक्षा सहयोग और तकनीक आधारित मिलिट्री एक्सचेंज को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया.
X
पाकिस्तान पीएम और आसिम मुनीर के साथ एयरफोर्स चीफ
भारत के साथ हालिया संघर्ष और ऑपरेशन सिंदूर के प्रहार से बुरी तरह पस्त होने के बाद पाकिस्तान अब अमेरिका के दरवाजे पर जाकर खड़ा हो गया है. भारत के साथ सैन्य संघर्ष के दौरान चीनी रक्षा उपकरणों की विश्वसनीयता को लेकर पाकिस्तान में बेचैनी बढ़ गई है, यही वजह है कि पाकिस्तानी एयरफोर्स (PAF) प्रमुख जहीर अहमद बाबर सिद्धू अमेरिका के साथ रक्षा संबंधों को मजबूत करने के लिए वॉशिंगटन पहुंचे हैं.
मुनीर के बाद एयर मार्शल का दौरा
एक दशक से ज्यादा समय में किसी भी पीएएफ चीफ की यह पहली अमेरिका यात्रा है. हाल ही में पाकिस्तानी सेना प्रमुख और फील्ड मार्शन आसिम मुनीर ने भी वॉशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक की थी.
ये भी पढ़ें: 'ट्रंप-मुनीर की मीटिंग पाकिस्तान के लिए शर्मनाक, क्योंकि...', बोले भारत के रक्षा सचिव
अपनी यात्रा के दौरान पाकिस्तानी एयर मार्शल ने अमेरिकी वायुसेना के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल डेविड एल्विन सहित टॉप अमेरिकी सैन्य अधिकारियों और नेताओं से मुलाकात की है. पेंटागन लीडरशिप और विदेश विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकों में रक्षा सहयोग और तकनीक आधारित सैन्य आदान-प्रदान को बढ़ाने पर फोकस किया गया.
अमेरिका से रक्षा सहयोग पर बात
सूत्रों के अनुसार, चीनी उपकरणों की विश्वसनीयता पर चिंताओं के बाद पाकिस्तान अपनी वायु सेना को आधुनिक बनाने के लिए F-16 ब्लॉक 70 लड़ाकू जेट और एयर डिफेंस सिस्टम सहित कई एडवांस अमेरिकी सैन्य प्लेटफार्म्स पर नजर गड़ाए हुए है.
ये भी पढ़ें: मुनीर को ट्रंप की डीलक्स थाली पर PAK में बवाल, विपक्ष बोला- वापस लो नोबेल पीस प्राइज का नॉमिनेशन
भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, इसकी मिसाइलों और ड्रोन ने पाकिस्तान की चीन की तरफ से सप्लाई की गई रक्षा प्रणालियों को दरकिनार करते हुए देश के भीतर सैन्य ठिकानों पर हमला किया था.
---- समाप्त ----