ओडिशा: जिंदगी की जंग हार गई छात्रा, AIIMS भुवनेश्वर में तोड़ा दम... HOD के यौन उत्पीड़न से तंग आकर किया था आत्मदाह

8 hours ago 1

ओडिशा के बालासोर स्थित फकीर मोहन ऑटोनॉमस कॉलेज की 20 वर्षीय छात्रा की मंगलवार को एम्स भुवनेश्वर में इलाज के दौरान मौत हो गई. छात्रा ने इस महीने की शुरुआत में कॉलेज के एक फैकल्टी मेम्बर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. कॉलेज प्रशासन की ओर से कोई एक्शन नहीं लेने से निराश होकर छात्रा ने कैम्पस में ही खुद को आग लगा ली थी, जिसमें वह 90 फीसदी तक झुलस गई.

उसे पहले बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर 12 जुलाई को एम्स भुवनेश्वर में रेफर किया गया था. एम्स भुवनेश्वर ने एक बयान में कहा, 'उसे बर्न्स सेंटर आईसीयू में भर्ती कराया गया था. मरीज को आईवी फ्लूइड, आईवी एंटीबायोटिक्स, ट्यूब लगाकर होश में लाया गया और मेकेनिकल वेंटिलेशन पर रखा गया. बर्न्स आईसीयू में गुर्दे की रिप्लेसमेंट थेरेपी सहित अन्य सभी संभव चिकित्सीय प्रयास के बावजूद, उसे बचाया नहीं किया जा सका. 14 जुलाई को रात 11:46 बजे उसे मेडिकली डेड घोषित कर दिया गया.'

यह भी पढ़ें: ओडिशा: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आत्मदाह करने वाली छात्रा से एम्स में की मुलाकात

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने छात्रा की मौत पर दुख व्यक्त किया और उसके परिवार को आश्वासन दिया कि इस मामले में सभी दोषियों को कानून के अनुसार सख्त सजा मिलेगी. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी छात्रा के निधन पर शोक व्यक्त किया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को एम्स भुवनेश्वर पहुंची थीं और यहां भर्ती छात्रा का हालचाल जाना था. मृतक छात्रा के पार्थिव शरीर को जब एम्स के पोस्टमार्टम सेंटर ले जाया जा रहा था, तब बीजू जनता दल (BJD) के कार्यकर्ताओं ने न्याय की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. 

यह भी पढ़ें: ओडिशा: छात्रा को सेक्सुअल फेवर का दबाव, इंकार के बाद आत्मदाह, प्रिंसिपल हुआ गिरफ्तार

इस 20 वर्षीय छात्रा ने अपने कॉलेज के विभागाध्यक्ष द्वारा कथित तौर पर लंबे समय तक यौन उत्पीड़न का सामना करने के बाद खुद को आग लगा ली थी. कॉलेज प्रशासन के समक्ष औपचारिक शिकायत दर्ज कराने और प्रिंसिपल से मदद मांगने के बावजूद, उसकी गुहार अनसुनी कर दी गई, जिससे निराश होकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया. इस बीच, ओडिशा पुलिस ने आरोपी समीर साहू के अलावा फकीर मोहन कॉलेज के निलंबित प्रिंसिपल दिलीप घोष को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस घटना से लोगों में आक्रोश है और वे आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई और कॉलेज प्रशासन से जवाबदेही की मांग कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article