मामला औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां करीब 20 लाख रुपये की स्कॉर्पियो गाड़ी से सूअर की चोरी की गई. चोरों के द्वारा सूअर को पकड़कर जबरन गाड़ी में भरकर ले जाया गया.
X
औरैया में स्कॉर्पियो से सुअर चोरी
यूपी के औरैया जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग स्कॉर्पियो गाड़ी से चोरी की वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे हैं. लेकिन हैरत की बात ये है कि स्कॉर्पियो से किसी और चीज की नहीं बल्कि सूअर की चोरी हो रही है. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
दरअसल, मामला औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां करीब 20 लाख रुपये की स्कॉर्पियो गाड़ी से सूअर की चोरी की गई. चोरों के द्वारा सूअर को पकड़कर जबरन गाड़ी में भरकर ले जाया गया. हालांकि, इस दौरान सूअर इधर-उधर भाग रहा था मगर चोर उसे दौड़ाकर पकड़ लेते हैं.
औरैया: 20 लाख की स्कॉर्पियो से हुई सुअर चोरी, CCTV में कैद हुई अजीबो-गरीब वारदात
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां चोरों ने 20 लाख की सफेद स्कॉर्पियो गाड़ी से सुअर चुरा लिए. यह अनोखी चोरी 29 जून 2025 की शाम करीब 5:30 बजे की है, जो पास… pic.twitter.com/tYLJmaEHvx
मामले में एक महिला ने कोतवाली में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें उसने कहा है कि रात में सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी से चार-पांच लोग आए थे. उन्होंने उसके 2 लाख रुपये कीमत का सूअर का चोरी कर लिया. वो लोग सूअर को गाड़ी में भरकर ले गए. घटना 29 जून 2025, शाम की है. फिलहाल, पीड़ित महिला ने चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थाना पुलिस से गुहार लगाई है. वहीं, कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उसको वर्कआउट किया जाएगा. जांच-पड़ताल की जा रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लोग सूअर को पकड़ते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. पकड़ने के बाद उसे सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में डालकर ले जाते हुए भी दिखाई पड़ रहे हैं. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. किसी ने कहा अभी तक बकरी, मुर्गा आदि की चोरी सुनी थी, लेकिन सूअर चोरी वो भी एसयूवी से, ये पहली बार देखा है.
---- समाप्त ----