मथुरा-वृंदावन के कथावाचक अनिरुद्धाचार्य द्वारा '14 साल की लड़कियों की शादी करा देनी चाहिए' जैसे बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस विवादास्पद बयान ने न केवल महिला वर्ग को आहत किया है, बल्कि अब न्यायिक वर्ग भी विरोध में उतर आया है.
जिला मुख्यालय पर बार एसोसिएशन के बैनर तले बड़ी संख्या में अधिवक्ता व महिला अधिवक्ता लामबंद हुए और अनिरुद्धाचार्य का पुतला फूंक कर आक्रोश जताया. उन्होंने इस बयान को नारी गरिमा और संविधान के विरुद्ध बताया. वकीलों की मांग है कि कथावाचक पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए. बार एसोसिएशन के सचिव शिवकुमार लवानिया ने स्पष्ट रूप से कहा कि धारा 156(3) के तहत कोर्ट में याचिका दाखिल की जाएगी, ताकि मामला कानूनी कार्रवाई की दिशा में आगे बढ़े.
यह भी पढ़ें: मथुरा: महिला सिपाही ने दारोगा पर लगाया रेप और मारपीट का आरोप, FIR दर्ज
इसी के साथ हिंदूवादी संगठनों ने भी मोर्चा खोल दिया है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष और कई महिला कार्यकर्ताओं ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को जूते मारने की चेतावनी दी है. समाजसेवी ताराचंद गोस्वामी ने भी उनका पुतला फूंका और प्रशासन से अविलंब कार्रवाई की मांग की है. ब्रज मंडल के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
इसके साथ ही महिलाओं में भारी नाराजगी है और वह इसे सामाजिक मर्यादा पर हमला मान रही हैं. सोशल मीडिया पर भी इस बयान की जमकर निंदा हो रही है. स्थानीय प्रशासन की ओर से अब तक कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है लेकिन बढ़ते जन आक्रोश को देखते हुए प्रशासन पर दबाव बढ़ता जा रहा है. यह प्रकरण अब सामाजिक और न्यायिक लड़ाई का रूप ले रहा है.
---- समाप्त ----