भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (BMGE 2027) के अगले तीसरे सस्ंकरण की तारीखों का ऐलान वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा कर दिया गया है. अगला ऑटो एक्सपो आगामी 4 से 9 फरवरी 2027 तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (Delhi NCR) में आयोजित किया जाएगा. इस आयोजन का उद्देश्य उद्योग प्रतिनिधियों, नीति निर्माताओं और टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट सहित मोबिलिटी स्पेक्ट्रम से जुड़े सभी स्टेकहोर्ल्ड को एक साथ लाना है.
मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के आधिकारिक बयान में बताया गया कि, भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो के अगले संस्करण का आयोजन दिल्ली-एनसीआर में साल 2027 के फरवरी में किया जाएगा. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय और भारी उद्योग मंत्रालय के सहयोग से आयोजित ये मोटर शो ऑटोमोटिव और मोबिलिटी वैल्यू चेन में हुए डेवलपमेंट को प्रदर्शित करने के लिए एक व्यापक मंच के रूप में उभरा है.
2024 और 2025 में आयोजित पहले दो संस्करणों में इंडस्ट्री के कई दिग्गज कंपनियों ने भाग लिया था और मोबिलिटी के नए और अत्याधुनिक तकनीक को दुनिया के सामने पेश किया था. इस साल जनवरी में जब भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो के दूसरे संस्करण का आयोजन दिल्ली के भारत मण्डपम में किया गया तो सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों से लैस अत्याधुनिक वाहनों का जोर देखने को मिला था.
आए थे 9.8 लाख विजिटर्स
इस साल मोटर शो को 3 स्थानों-भारत मंडपम, यशोभूमि और इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में 2 लाख वर्ग मीटर में आयोजित किया गया था. इस एडिशन में 1500 से अधिक एक्जीबिटर्स ने हिस्सा लिया था. मंत्रालय का कहना है कि, इस भव्य आयोजन में तकरीबन 9.8 लाख से अधिक विजिटर्स आए थें. जिसमें प्रोडक्ट लॉन्च, टेक्नोलॉजी शोकेस, कॉन्फ्रेंस, बायर-सेलर मीटिंग और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल शामिल थे.
इस दौरान मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti e-Vitara से लेकर हुंडई की मशहूर क्रेटा को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया गया. इसके अलावा होंडा और सुजुकी ने भी अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटरों Activa e और Access E को दुनिया के सामने पेश किया. अब इस अलगे मोटर शो से भी काफी उम्मीदे हैं.
Bharat Mobility Global Expo 2027: क्या होगा नया
मंत्रालय का कहना है कि, पिछले एडिशन के प्रारूप को ध्यान में रखते हुए, BMGE 2027 में भी एक्जीबिशन, टेक्नोलॉजी सेशन और स्टेक-होल्डर्स के परामर्श शामिल किए जाएंगे. इसके अलावा ऑटो एक्सपो को और भव्य बनाने के लिए नए सेग्मेंट पर भी विचार किया जा रहा है. इनमें रेल, सड़क, वायु, जल, शहरी और ग्रामीण मोबिलिटी को शामिल करते हुए "मल्टी-मॉडल मोबिलिटी और लॉजिस्टिक्स" पर एक डेडिकेटेड सेग्मेंट शुरू किया जाएगा. इसके अलावा ट्रैक्टर तथा एग्रीकल्चर मोबिलिटी सॉल्यूशन पर भी फोकस किया जाएगा.
कहां होगा आयोजन?
तीसरा मोटर शो भी दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में तीन प्रमुख स्थानों - नई दिल्ली में भारत मंडपम, द्वारका में यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर और ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित किया जाएगा. इस साल के सफल आयोजन के बाद सरकार मोटर शो को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने की तैयारी में है.
---- समाप्त ----