कर्नाटक: गृह मंत्री परमेश्वर के हॉस्पिटल पर ED रेड, रान्या राव गोल्ड स्मग्लिंग केस से जुड़ा है कनेक्शन

6 hours ago 1

कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रान्या राव से संबंधित गोल्ड तस्करी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने छापेमारी की है. जांच एजेंसी की टीम कर्नाटक के गृहमंत्री परमेश्वर से जुड़े हॉस्पिटल की तलाशी ली गई है.

X

अभिनेत्री रान्या राव (फाइल फोटो)

अभिनेत्री रान्या राव (फाइल फोटो)

कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रान्या राव (Ranya Rao) से संबंधित गोल्ड तस्करी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने छापेमारी की है. जांच एजेंसी की टीम कर्नाटक के गृहमंत्री परमेश्वर से जुड़े हॉस्पिटल की तलाशी ली गई है. जांच के दौरान ईडी को रान्या राव और एचएम जी परमेश्वर से जुड़े सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज के बीच पैसों के लेन-देन का पता चला है. ईडी की टीम हॉस्पिटल के फाइनेंशियल रिकॉर्ड की जांच कर रहा है. जी परमेश्वर रान्या राव गोल्ड तस्करी मामले में ईडी की जांच के घेरे में हैं.

जमानत लेकिन रिहाई नहीं...

हाल ही में गोल्ड स्मगलिंग केस में मुख्य आरोपी रान्या राव और सह आरोपी तरुण कोंडारू राजू को स्पेशल कोर्ट (आर्थिक अपराध) से जमानत मिल गई है. जस्टिस विश्वनाथ सी. गौदर ने अपने आदेश में दोनों को जमानत देते हुए दो शर्तें भी लगाई हैं. इसके मुताबिक, दोनों देश नहीं छोड़ सकते और दोबारा ऐसा अपराध नहीं कर सकते. इन शर्तों के उल्लंघन पर जमानत रद्द किए जाने की बात कही गई है. 

Live TV

Read Entire Article