कहां रहते हैं सबसे ज्यादा अरबपतियों? पहले नंबर पर US का ये शहर, भारत भी कम नहीं

5 days ago 1

दुनिया में अमीरों (Rich) की तादाद बढ़ती जा रही है और वैश्विक स्तर पर सिर्फ अरबपतियों का आंकड़ा ही अब 3000 के पार निकल गया है. फोर्ब्स ने साल 2025 में दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट (Forbe's Billionaires List) और सबसे ज्यादा बिलेनियर्स वाले शहरों की लिस्ट जारी की है, जिसे देखें, तो पता चलता है कि दुनियाभर के कुल अरबपतियों का एक चौथाई हिस्सा तो सिर्फ 10 शहरों में ही रहता है. टॉप-10 में शीर्ष पर अमेरिका (America) का कब्जा है, तो भारत (India) का एक शहर भी इसमें शामिल है. आइए जानते हैं सबसे रईसों के सबसे फेवरेट शहरों के बारे में...

6 देशों के 10 शहरों में सबसे ज्यादा अरबपति
फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के 3028 अरबपतियों में एक चौथाई अमीरों के रहने का ठिकाना छह देशों के 10 शहरों में है, जो अपने मजबूत बिजनेस इको-सिस्टम, निवेश अनुकूल नीतियों और संपन्न उद्योगों के चलते धन आकर्षित करने के मामले में सबसे आगे हैं. ताजा लिस्ट पर गौर करें, तो 2025 World's Billionaires List के अनुसार, अमेरिका का न्यूयॉर्क (New York) शहर सबसे अधिक अरबपतियों वाले शहरों की सूची में शीर्ष पर है और यहां पर कुल 123 अरबपति रहते हैं, जिनकी कुल नेटवर्थ (Billionaires Net Worth) 759 अरब डॉलर है. 

12 साल से US का दबदबा, ये है पूरी लिस्ट
अमेरिका लंबे समय से अरबपतियों (US Billionaires) का गढ़ बना हुआ है और इसका न्यूयॉर्क शहर बीते 12 सालों से इस लिस्ट में पहले पायदान पर काबिज रहा है. हालांकि, साल 2021 में कुछ समय के लिए जरूर चीन के बीजिंग (China Bijing) ने बढ़त हासिल की थी. न्यूयॉर्क में रहने वाले ज्यादातर अरबपति फाइनेंस, रियल एस्टेट और रिटेल बिजनेस से जुड़े हुए हैं. 

सबसे ज्यादा अरबपतियों वाले टॉप-10 शहर

शहर अरबपतियों की संख्या कुल नेटवर्थ
न्यूयॉर्क सिटी 123  759 अरब डॉलर
मास्को 90 409 अरब डॉलर
हांगकांग 72 309 अरब डॉलर
लंदन 71 355 अरब डॉलर
बीजिंग 68 273 अरब डॉलर
मुंबई 67 349 अरब डॉलर
सिंगापुर 60 259 अरब डॉलर
सैन फ्रांसिस्को 58 217 अरब डॉलर
शंघाई 58 198 अरब डॉलर
लॉस एंजेलिस 56 243 अरब डॉलर

मुंबई का लिस्ट में नाम बरकरार
इस लिस्ट भी भारत का मुंबई शहर (Mumbai City) टॉप-10 लिस्ट में अपना दबदबा कायम रखे हुए हैं, हालांकि इसकी रैंकिंग में गिरावट जरूर आई है. बीते साल ये चौथे पायदान पर था, लेकिन अब दो स्थान खिसककर छठे नंबर पर आ गया है. मुंबई में 349 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ 67 अरबपति रहते हैं और रईसों के फेवरेट ठिकाने के रूप में दिल्ली और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों से आगे है. 

मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर 
देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) 92.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ मुंबई और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं. इस साल 2025 में मुंबई से छह नए अरबपति निकले हैं और इनमें से चार तो सिर्फ एक ही Doshi Family से हैं. इनमें वीरेन, किरीट, पंकज और हितेश दोषी शामिल हैं, जो एनर्जी फर्म Waree Industriesसे जुड़े हुए हैं और ये कंपनी बीते साल ही शेयर मार्केट में लिस्ट हुई थी. 

अन्य ग्लोबल शहरों पर एक नजर
2025 में सबसे ज्यादा नए अरबपति मास्को शहर में जुड़े हैं और यहां Billionaire की संख्या 90 हो गई है और इनकी कुल संपत्ति 409 अरब डॉलर तक पहुंच गई है. China का बीजिंग 68 अरबपतियों के साथ पांचवें स्थान पर बना हुआ है. तो वहीं सिंगापुर ने अपनी रैंकिंग में सुधार करते हुए नौंवे वायदान से सातवें पर कब्जा जमा लिया है, यहां पर 8 नए अरबपति लिस्ट में जुड़े हैं और यहां के सबसे बड़े अरबपति ByteDance के को फाउंडर झांग यिमिंग हैं, जिनकी नेटवर्थ 65.5 अरब डॉलर है. 

Read Entire Article