समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश में मचे हाहाकार पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा नाटक करती है और धार्मिक होने का दावा करती है, लेकिन कांवड़ यात्रियों को सुविधा और सुरक्षा देने में नाकाम रही है. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि सरकार ने कांवड़ यात्रियों के लिए एक व्यवस्थित यात्रा पथ या सड़क क्यों नहीं बनाई, जबकि यह सरकार की जिम्मेदारी थी.
TOPICS: