कांवड़ रूट की दुकानों पर नेम प्लेट! मौलाना तौकीर रजा बोले- अपनी पहचान न छिपाएं मुसलमान

3 days ago 1

मुजफ्फरनगर समेत यूपी के हर जिले में कांवड़ यात्रा के मार्ग में पड़ने वाली दुकानों, रेस्टोरेंट और ढाबों पर नेम प्लेट लगाने का फरमान जारी हो रखा है. हालांकि, इसकी तस्दीक करने के लिए मुजफ्फरनगर में हिंदू संगठन काफी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं, जिसको लेकर विवाद हो रहा है. इस बीच बरेली के मौलाना तौकीर रजा ने भी मामले में रिएक्ट किया है. उन्होंने एक तरफ तो सरकार के इस फैसले का समर्थन किया है तो दूसरी ओर कांवड़ यात्रा के दौरान हुड़दंग मचाने वाले कावड़ियों को 'आतंकवादी' कह दिया है. 

मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि जिस प्रकार से मुसलमान दाढ़ी और टोपी रखते हैं, उस प्रकार से हिंदू तिलक नहीं लगाते हैं, सच्चे सनातनी हो तो तिलक जरूर लगाओ और अपनी पहचान बताओ. उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने जो नेम प्लेट का आदेश दिया है वह इस बात का समर्थन करते हैं क्योंकि आस्था के मामले में किसी किस्म की छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए. 

यह भी पढ़ें: 3500 पुलिसकर्मी, 1500 CCTV और ड्रोन... गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा को लेकर होगी हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था

बकौल तौकीर रजा- नेम प्लेट से शिनाख्त तक तो ठीक है, लेकिन पैंट उतरवाकर चेक करना ये जायज नहीं है. माहौल खराब न हो यह शासन की जिम्मेदारी है. आखिर क्या एक्शन लिया गया मुजफ्फरनगर की घिनौनी घटना पर. सरहद पार से जो आतंकवाद आता है उससे ज्यादा खतरनाक मैं इस आतंकवाद को समझता हूं, जो घर में है पनप रहा है. जब तक इन 'आतंकवादियों' पर लगाम नहीं कसी जाएगी तब तक इस तरीके के वाक्ये  होते रहेंगे. 

रजा ने कहा- मेरा मानना है कि सरकार ने जो नेम प्लेट का आदेश जारी किया है, उसकी मंशा कुछ भी रही है, यकीनन मकसद सिर्फ नफरत फैलाने का ही है. उन्हें मुसलमानों से नफरत है. हालांकि, मुसलमान को अपनी पहचान भी नहीं छुपानी चाहिए. उसे अपनी दाढ़ी, टोपी और लिबास से दिखा देना चाहिए कि वह एक मुसलमान है और सच्चा हिंदुस्तानी है. 

यह भी पढ़ें: 'इसे जेल में डालो, साधुओं पर बकवास कर रहा', सपा नेता एसटी हसन के बयान पर भड़के मुजफ्फरनगर के यशवीर महाराज, जानिए मामला

तौकीर रजा ने कहा कि जब कोई ठाकुर साहब, किसी पंडित जी को खून की जरूरत पड़ती है तो वह ब्लड बैंक से जो खून लेता है, उस पर कोई नेम प्लेट लगाने का काम क्यों नहीं होता है. पंडित/ठाकुर की रगो में किसी दूसरे का खून चढाया जाता है, तो इससे उसका धर्म भ्रष्ट नहीं होता है क्या. इसलिए ब्लड बैंक में बाकायदा हर बोतल पर नेम प्लेट लगी होनी चाहिए, जैसे खाने-पीने की दुकान पर लगाई जा रही है. 

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर कांवड़ यात्रा: दुकानदार की पैंट उतारकर पहचान करने के आरोपियों को पुलिस का नोटिस, भड़के यशवीर महाराज, बोले- FIR हुई तो...

मालूम हो कि बीते दिनों मुजफ्फरनगर के स्वामी यशवीर महाराज के लोगों पर आरोप लगा कि उन्होंने पहचान सुनिश्चित करने के लिए एक ढाबे वाले की पैंट उतरवाने की कोशिश की. हालांकि, यशवीर महाराज ने इससे इनकार किया है. साथ ही पुलिस को चेतावनी दी कि यदि उनके लोगों पर एफआईआर हुई तो वो बड़ा आंदोलन करेंगे. 

---- समाप्त ----

Read Entire Article