कानपुर में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर देर शाम दो समुदाय आमने-सामने आ गए. पटकापुर इलाके में जबरदस्त नारेबाजी हुई और पथराव भी हुआ. पुलिस ने वक्त रहते हालात को संभाल लिया. एक युवक के सोशल मीडिया पोस्ट से यह विवाद शुरू हुआ था. तनाव बढ़ने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शांति की अपील की. स्थानीय बुजुर्गों की मदद से लोगों को समझाया गया. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.
TOPICS: