कार्रवाई करने पहुंची IPS अधिकारी की सीधे डिप्टी CM से करवा दी बात, अजित पवार और अंजना कृष्णा की बहस का वीडियो वायरल

5 days ago 3

सोलापुर के करमाला में अवैध मुरुम उत्खनन पर कार्रवाई करने पहुंचीं डीएसपी अंजना कृष्णा और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के बीच फोन व वीडियो कॉल पर बहस हो गई. गांव वालों और पुलिस के बीच विवाद के दौरान एनसीपी कार्यकर्ता ने पवार से बात कराई, जिस पर वायरल वीडियो में दावा है कि पवार ने कार्रवाई रोकने को कहा, लेकिन अधिकारी ने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया.

X

 screengrab)

एनसीपी का कहना है कि कॉल का गलत मतलब निकाला जा रहा है और पवार ने सिर्फ प्रोफेशनल बातचीत की थी. (Photo: screengrab)

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के करमाला में सड़क निर्माण के लिए हो रहे अवैध मुरुम उत्खनन पर कार्रवाई करने पहुंचीं महिला आईपीएस अधिकारी डीएसपी अंजना कृष्णा और राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बीच फोन कॉल और वीडियो कॉल पर बहस हो गई. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अधिकारी ने डिप्टी सीएम को पहचानने से किया इनकार?

दरअसल, माढा तालुका के कुर्डू गांव में अवैध उत्खनन की शिकायत के बाद डीएसपी अंजना कृष्णा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची थीं. कार्रवाई के दौरान गांव वालों और पुलिस टीम के बीच बहस शुरू हो गई. इसी बीच एनसीपी कार्यकर्ता बाबा जगताप ने सीधे उपमुख्यमंत्री अजित पवार को फोन मिलाया और कॉल डीएसपी अंजना कृष्णा को थमा दिया.

वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पवार ने कार्रवाई रोकने को कहा, लेकिन अंजना कृष्णा ने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया. इस घटना पर अब तक पुलिस की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है. वहीं, डीएसपी अंजना कृष्णा, तहसीलदार और प्रांताधिकारी ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है.

'कॉल का गलत मतलब निकाला जा रहा'

इस पूरे विवाद पर एनसीपी प्रवक्ता आनंद परांजपे ने कहा कि उस कॉल का गलत मतलब निकाला जा रहा है. अजित पवार ने सिर्फ प्रोफेशनल तरीके से बातचीत की थी. उन्होंने कहा कि अंजना कृष्णा का यह कहना कि उन्हें राज्य के डिप्टी सीएम के बारे में जानकारी नहीं है, गलत है. लोकतंत्र में हर किसी की बात सुनी जानी चाहिए और इस वीडियो का गलत मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article