कर्नाटक के अंजनत्ती गांव में लापता 13 साल के रोहित की संदिग्ध हालात में जंगल में मौत से सनसनी फैल गई. बुधवार रात से लापता रोहित के परिजन पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे थे. अब रोहित का शव ओगनेकल रोड के पास जंगल में मिला है. पुलिस ने दो रिश्तेदारों से पूछताछ के बाद शव बरामद किया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
X
बच्चे का शव मिलने के बाद लोगों ने किया प्रदर्शन
कर्नाटक के कृष्णगिरि जिले के अंजनत्ती गांव से लापता हुए 13 साल के रोहित का शव शनिवार को ओगनेकल रोड स्थित एक घने जंगल में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. यह मामला बुधवार रात तब शुरू हुआ जब रोहित के परिजनों ने बताया कि उसे अज्ञात लोगों द्वारा अगवा कर लिया गया है.
परिजनों के अनुसार, बुधवार रात रोहित अचानक लापता हो गया था, जिसके बाद गांव में अफरातफरी मच गई. उन्होंने दावा किया कि अगवा करने वाले लोग एक वाहन में थे, जिसने पास के पेट्रोल पंप पर ईंधन भी भरवाया था. स्थानीय लोगों ने शक के आधार पर दो युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जिन्हें अगवा करने वाले का सहयोगी बताया गया था.
अंजनत्ती बस स्टैंड पर इसको लेकर सौ से अधिक लोगों ने प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ नाराज़गी जताई. लोगों का आरोप था कि रोहित के लापता होने की जानकारी देने के बावजूद पुलिस ने गंभीरता से कोई कार्रवाई नहीं की, जिसका नतीजा यह हुआ कि एक मासूम की जान चली गई.
इस बीच, पुलिस ने रोहित के दो रिश्तेदारों से गहन पूछताछ की, जिसके बाद उन्होंने ओगनेकल रोड के पास के जंगल क्षेत्र में रोहित का शव बरामद किया. शव की हालत देख कर शुरुआती तौर पर इसे हत्या का मामला माना जा रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
इस सनसनीखेज हत्या को लेकर जिले के एसपी ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. गांव में तनाव को देखते हुए सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.