किसी ने पहनी शेरवानी तो किसी ने पहना सूट... पीएम मोदी से मिलने भारतीय परिधान में आए घाना के सांसद

4 days ago 2

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को घाना की संसद को संबोधित किया. इस ऐतिहासिक मौके पर उन्होंने भारत और घाना के पुराने और मजबूत संबंधों पर जोर दिया. इस दौरान पीएम मोदी की मुलाकात उन घानाई सांसदों से हुई, जो विशेष रूप से भारतीय पारंपरिक पोशाक पहनकर उनका भाषण सुनने पहुंचे थे. दरअसल, एक सांसद शेरवानी पहनकर पार्लियामेंट पहुंचे तो एक महिला सांसद ने सूट पहना. भारतीय संस्कृति के प्रति इन सांसदों की आत्मीयता और सम्मान ने माहौल को भावनात्मक बना दिया.

अपने भाषण में पीएम मोदी ने लोकतंत्र, विकास और वैश्विक सहयोग जैसे मुद्दों पर बात की और भारत-घाना संबंधों को और प्रगाढ़ करने का संकल्प दोहराया. उन्होंने दोनों देशों के बीच व्यापार, शिक्षा, डिजिटल तकनीक और स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाने की बात भी कही.
 

पीएम मोदी ने कहा कि जब हम घाना की ओर देखते हैं, तो हमें एक ऐसा राष्ट्र दिखाई देता है जो साहस के साथ खड़ा रहता है. जो हर चुनौती का सामना गरिमा और सम्मान के साथ करता है. घाना की समावेशी प्रगति के प्रति प्रतिबद्धता ने आपको पूरे अफ्रीकी महाद्वीप के लिए एक प्रेरणा का प्रकाश स्तंभ बना दिया है. 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article