कुशीनगर जिले की पुलिस ने बताया कि बुधवार को एक गांव में 20 वर्षीय युवक और 18 वर्षीय युवती के शव पेड़ से लटके मिले. ये घटना जिले के परसौनी गांव में हुई. फिलहाल, तनाव की आशंका की चलते हुए गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है.
X
कुशीनगर में पेड़ से लटके मिले शव
यूपी के कुशीनगर में एक युवती और एक युवती के शव पेड़ से लटके मिले. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल, मृतकों के परिजनों को खबर दे दी गई है. जांच-पड़ताल की जा रही है. तनाव के चलते गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है. आइए जानते हैं पूरा मामला...
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कुशीनगर पुलिस ने बताया कि बुधवार को एक गांव में 20 वर्षीय युवक और 18 वर्षीय युवती के शव पेड़ से लटके मिले. ये घटना कुशीनगर जिले के परसौनी गांव में हुई. ग्रामीणों ने गन्ने के खेतों के बीच पेड़ पर शवों को देखा. उन्होंने पुलिस और मृतकों के परिजनों को इसकी सूचना दी.
यह भी पढ़ें: UP: कुशीनगर में 10वीं की छात्रा की घर में घुसकर हत्या, हमलावरों ने काट दिया गला
तमकुहीराज थाने की एक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और बारीकी से निरीक्षण किया. थाना प्रभारी सुशील कुमार शुक्ला ने बताया कि मृतक की पहचान राहुल निषाद पुत्र अशर्फी निषाद और आशु पुत्री रामदेव कुशवाहा के रूप में हुई है. दोनों पड़ोसी थे.
थाना प्रभारी ने आगे बताया कि इन मौतों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं और पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं की जांच कर रही है. दोनों शव सुबह करीब 5 बजे मिले. दोनों एक ही पेड़ से लटके हुए थे और उनके घुटने जमीन को छू रहे थे. युवक के शव के पास खून के धब्बे मिले और लड़की के सिर पर गहरी चोट के निशान थे.
यह भी पढ़ें: नाबालिग का अपहरण, बलात्कार और धर्म परिवर्तन... कुशीनगर में 4 आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता बरामद
उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं और स्थानीय निवासियों से पूछताछ कर रहे हैं. कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है.